
आजमगढ़ : विधानसभा दीदारगंज के बूंदा गाँव में विधायक अदिल शेख ने नवनिर्मित आर सी सी रोड़ का लोकर्पाण किया। इस अवसर पर सपा कर्याकरताओं पदाधिकारीयों और ग्रामीणों ने विधायक को फूलमालाओ से लाड दिया। कार्क्रम के दौरान एक बैठक कि गयी जिसकी अध्यक्षता विभूति सरोज ने किया तथा संचालन राहुल यादव ने किया विधायक ने मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव के द्वारा चार साल में किये गये विकास कार्यों के विषय में बिन्दुवार बताया औेर कहा कि आज पुरे प्रदेश में सपा सरकार के द्वारा विकास की गंगा बह रही है। हम सभी को मिलकर मिशन 2017 के लिये कमर कस कर तैयार हो जाता हैे तथा गाँव गाँव जा कर सपा मु. मुलायम सिंह कि नीतयों को जन जन तक पहुँचाना है। सपा सरकार के द्वारा चलाये जा रहे विकास कर्यों से परेशान भाजपा तथा बसपा प्रदेश का सम्पर्दयिक माहौल बिगाड़ में कोी कोर कसर नहीं छो़ड रही है। हम सब को मिलकर सम्प्रदायिक शक्तियों से लड़ना है। तथा समाज में भाई चारा एंव सौह्रद पुर्ण बतावरण तैयार करना है। विधायक ने आम जनता से अपील की कि भाजापा तथा बसपा के नापाक ईरादों को कामबयाब नहीं होने देना है। लोकार्पण के बाद विधायक ने गाँव का सघन दौरा कर लोगों से मुलाक़ात की तथा विकास कार्यों का अवलोक किया। इस अवसर पर अबुतलिब, शमशाद अहमद खान, सुभाष यादव, अफजल सेराज, राण प्रताप सिंह, रणविजय सिंह, अजय गुप्ता, रविगुप्ता, जितेन्द्र चौहान, नन्हुसिंह एडोकेट, अमर नाथ, यादव, आदिलोग उपस्थित थे।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment