सरेआम आये बाइक सवार बदमाशो ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस मामले की जांच में जुटी
आजमगढ़। एक बाइक पर दो बदमाशो ने सरेआम पुलिस को चुनौती देते हुए एक व्यापारी के बाइक में टंगे झोले को उड़ा दिया। बताया जाता है कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव चीनी मिल मार्ग स्थित एक सर्राफा की दुकान पर गुरूवार की सुबह सर्राफा व्यापारी के दुकान पर गंदगी था उसे साफ करने के लिए व्यापारी बाइक पर अपने झोले को टांग दिया। झोले में किमती गहने ,95 हजार रूपये नगर रखे थे जैसा की व्यापारी ने बोला। जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव चीनी मिल मार्ग पर स्थित संदीप पुत्र अशोक वर्मा गुरूवार की सुबह दस बजे दुकान खोलने के लिए जैसे ही दुकान पर गया तो देखा की गंदगी से पटा हुआ था। जिसे साफ करने के लिए संदीप अपनी बाइक में झोला टांग दिया और सफाई में जुट गया। उसी वक्त अपाची बाइक सवार आये और बाइक में टंगे झौले को लेकर फरार हो गये। जब तक व्यापारी शोर मचाता कि तबतक बाइक सवार बदमाश फरार हो गये। पीड़ित ने बताया कि झौले में 95 हजार रूपये,ढाई किलो चांदी,ढेड सौ ग्राम सोना था। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव ने पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी लिया और मामले की जांच में जुट गये। इस संबध में पूछे जाने पर मुबारकपुर थाना निरीक्षक संतलाल यादव ने कहा कि अभी कुछ कहा नही जा सकता है मामला संदिग्ध है। पुलिस हर बिन्दु पर काम कर रही है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment