.

दो प्यार करने वालों के आगे झुके परिजन हुए एक


रानी की सराय/आजमगढ़। वैवाहिक समारोह में एक दूसरे से आखें चार हुई और मुुहब्बत परवान चढी तो पुलिस ने दोनो को शादी के लिए राजी कर दिया। रानीकीसराय कस्बें के खलीलाबाद मंदिर में रविवार को प्रेमी युगल ने शादी रचा ली।
 रानीकीसराय थाना क्षेत्र के वस्ती गांव निवासी युवक संदीप पुत्र श्यामलाल सरोज जो मुम्बई में रह कर कोई कार्य करता है। हाल ही में गांव से सटे दूसरे गांव डिहियांजलालपुर  में एक विवाह में शामिल होने आया तो गांव की ही युवती से आखें चार हो गयी। धीरे धीरे प्यार परवान चढा तो दोनो ने जीने मरने की कसम खां ली। रविवार को दिन में युवक साथियो के साथ युवती के गांव में पहुचां और युवती को साथ में ले जाने लगा तभी  परिजनो की निगाह पड़ गयी। दोनो ओर से कहा सुनी के बाद मारपीट होने लगी। दोनो तरफ से कई जख्मी हो गये। मामला थाने पहुचां जहा युवती ने साथ रहने को कहा। दोनो पक्ष राजी होने पर पुलिस ने थाने से दूर विवाह रचाने को कह दिया जिस पर दोनो तरफ से दर्जनो महिलाओ पुरूष की मौजूदगी में खलीलाबाद मुहल्ले के शिव मंदिर में एक दूसरे से विवाह रचा लिया। काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इस सबंध में रानी की सराय थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्र ने बताया कि दोनो बालिक थे और  दोनो परिवार के सदस्यों को कोई ऐतराज नही था दोनो ने शिव मंदिर में शादी कर ली।  
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment