
आजमगढ़ : शहर के नरौली बस स्टैंड से थोड़ी आगे सिधारी मार्ग पर सोमवार की सुबह ट्रक के धक्के से आटो सवार विद्युत विभाग में एसएसओ पद पर तैनात युवक गंभीर रूप घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। सिधारी थाना क्षेत्र के हाइडिल कॉलोनी के पास कोइरी बस्ती निवासी सनोज भारद्वाज 28 पुत्र स्व. सरजू को वर्ष 2008 में मृतक आश्रित कोटे से विद्युत विभाग में नौकरी मिली थी। पिछले कुछ दिनों से वह लालगंज में सब स्टेशन पर एसएसओ पद पर तैनात था वर्तमान ने उसे विद्युत वितरण खंड तीन कार्यालय से अटैच किया गया था। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे सनोज अपने किसी मित्र का वाहन देखने नरौली स्थित गैराज पर गया था। वहां से वह आटो से घर लौट रहा था। अभी आटो नरौली से सिधारी की तरफ कुछ दूर ही आया था कि पीछे से आये ट्रक ने आटो को धक्का मार दिया जिससे आटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में चालक के पास बैठा सनोज गंभीररूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे मड़या स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तीन भाइयों में मझला व अविवाहित था।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment