.

धूमधाम से मनाई गयी महा राणा प्रताप की जयंती


आजमगढ़. : भारत माता के वीर सपूत महा राणा प्रताप की जयंती सोमवार को जिले में धूमधाम से मनाई गयी। इस दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा जहां गोष्ठी का अयोजन कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा की गयी वहीं भारत रक्षा दल ने पौध रोपण कर जिले को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। एबीसीडी डायरी की तरफ से गरीबों में वस्त्र वितरित किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा संगठन कार्यालय में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। शिक्षक विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक थे। उन्होंने त्याग बलिदान और वीरता वीरता की जो परम्परा भारतीय इतिहास में डाली है वह युगों तक स्मरणीय रहेंगे। रमाकांत सिंह ने कहा कि महा राणा प्रताप भारत माता के सच्चे सपूत थे। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रधर्म, कर्म और कर्तव्य के लिए उन्होंने मिशाल कायम की। इस मौके पर योगेश सिंह, सुनील सिंह, सुशील सिंह, प्रवीण सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, हरगोविंद सिंह, दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में शिवालिक आयुर्वेदी मेडिकल कालेज एवं मिशन अस्पताल हरबंशपुर के संयुक्त तत्वावधान में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। निदेशक डा. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हल्दीघाटी का युद्ध आज भी जनमानस में जागृत है। इस युद्ध ने राणा प्रताप को उदयपुर छोड़ने के लिए विवश कर दिया। शेख मुर्तजा ने कहा कि हल्दी घाटी युद्ध के बाद राणा प्रताप 25 वर्षों तक घास की रोटी खाकर जंगलों में भटकते रहे लेकिन मुगलों के सामने सिर नहीं झुकाया। डा. विनोद सिंह ने कहा कि राजस्थान के इतिहास में महाराण प्रताप एक महान विभूति व शूरवीरता के प्रकाश स्तम्भ हैं। इस मौके पर डा. रामजी सिंह, डा. मनीष राय, डा. नेहा सिंह, डा. अनुराग सिंह, डा. आरएम मानव, डा. डीके चौबे, सोनू चौबे, अजीत पांडेय आदि उपस्थित थे। इसी क्रम में भारत रक्षा दल द्वारा नगर पालिका चौराहे पर पौध रोपण कर महाराणा प्रताप को याद किया गया। इस दौरान हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, आशीष विश्वकर्मा, मोहम्मद अफजल, उमेश सिंह गुड्डू आदि उपस्थित थे। इसी तरह एबीसीडी डायरी समूह द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती पर डीएवी स्थित कांशीराम आवास पर शिविर लगाकर गरीबों में वस्त्र वितरित किया गया।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment