क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाना पहली प्राथमिकता-संतोष सिंह
लाटघाट/आजमगढ़। विधान स•ाा सगड़ी क्षेत्र के बसपा नेता संतोष सिंह टीपू ने रविवार को वि•ान्न क्षेत्रों का दौरा किया इस दौरान ग्रामीणों की समस्याआें को भी सुना। संतोष सिंह आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी तथा निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया और ग्रामीणों से कहा कि सगड़ी विधान स•ाा क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी और विधान सभा सगड़ी में विकास की गति लग•ाग रुक सी गयी है इसे गति देना होगा व्यवस्थाओ में सुधार की आवश्यकता है। क्षेत्रीय जनता की कई ऐसी सरकारी योजनाए है जिसका लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे में मैं गरीबो और पात्र लोगो की लड़ाई लड़ूंगा और सगड़ी विधान स•ाा में विकास की एक नयी क्रांति पैदा करूँगा । बताते चले की संतोष सिंह टीपू का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि इस दौरे के दौरान वह उन जगहों पर भी गए जहां पर 4 साल बीत जाने के बाद आज तक विधायक नही गये। संतोष सिंह ने गली.गली जाकर लोगो से मुलाकात कर समस्याएं से रूबरू हुए। संतोष सिंह मालटारी , चुनहवा , मिजार्पुर , जमींन मुहम्मदपुर , नदौरा , कालिकापुर , बक्सनपुर , तुरकौली , झझवा , कोकिलपार , चकिया , राजुपट्टी , बघवार आदि जगहों का दौरा किया। इस मौके पर रामबृक्ष गौतम विधान स•ाा अध्यक्ष , रमेश कुमार , कैलाश यादव , मुन्ना यादव , सु•ााष यादव , सूरज सिंह पटेल , योगेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद थे।
लाटघाट/आजमगढ़। विधान स•ाा सगड़ी क्षेत्र के बसपा नेता संतोष सिंह टीपू ने रविवार को वि•ान्न क्षेत्रों का दौरा किया इस दौरान ग्रामीणों की समस्याआें को भी सुना। संतोष सिंह आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी तथा निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया और ग्रामीणों से कहा कि सगड़ी विधान स•ाा क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी और विधान सभा सगड़ी में विकास की गति लग•ाग रुक सी गयी है इसे गति देना होगा व्यवस्थाओ में सुधार की आवश्यकता है। क्षेत्रीय जनता की कई ऐसी सरकारी योजनाए है जिसका लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे में मैं गरीबो और पात्र लोगो की लड़ाई लड़ूंगा और सगड़ी विधान स•ाा में विकास की एक नयी क्रांति पैदा करूँगा । बताते चले की संतोष सिंह टीपू का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि इस दौरे के दौरान वह उन जगहों पर भी गए जहां पर 4 साल बीत जाने के बाद आज तक विधायक नही गये। संतोष सिंह ने गली.गली जाकर लोगो से मुलाकात कर समस्याएं से रूबरू हुए। संतोष सिंह मालटारी , चुनहवा , मिजार्पुर , जमींन मुहम्मदपुर , नदौरा , कालिकापुर , बक्सनपुर , तुरकौली , झझवा , कोकिलपार , चकिया , राजुपट्टी , बघवार आदि जगहों का दौरा किया। इस मौके पर रामबृक्ष गौतम विधान स•ाा अध्यक्ष , रमेश कुमार , कैलाश यादव , मुन्ना यादव , सु•ााष यादव , सूरज सिंह पटेल , योगेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद थे।

Blogger Comment
Facebook Comment