आजमगढ़। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा पहलीबार जनपद मुख्यालय पर स्थित श्रीमन मंगलम में आयोजित प्रान्तीय सम्मिलन का शुभारम्भ करते हुए प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव ने कहा कि चिकित्सक धरती के दूसरे भगवन है। वे बीमारी से पीड़ित लोगों की अपने कौशल्य से नया जीवन प्रदान कर मानवता की सेवा करते है। आम इंसान उन्हें धरती के दूसरे भगवान् का दर्जा देता है।
उन्होनें , चिकित्सकों से सेवा भाव से अपने कर्तव्य का कुशलता से निर्वहन करते रहने का आवाहन करते हुए भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।
उन्होनें प्रदेश में चिकित्सा संस्थानों व चिकित्सकों को और मजबूत करते हुए आम आदमी की पहुंच तक चिकित्सक को पहुँचाने पर बल दिया और कहा कि प्रदेश सरकार इसमें कोई कोर कसर नही छोड़ेगी।
सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष डा0ए0पी सिंह, डा0 शर्दुल सिंह, जिलाध्यक्ष डा0 निर्मल श्रीवास्तव आयोजन समिति के अध्यक्ष डा0 ए0के0 सिंह सचिव गण डा0 नन्दलाल यादव, डा अमित सिंह, ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जनपद के सैकड़ों चिकित्सकों ने उपस्थित होकर चिकित्सकक्षेत्र की नवीन उपलब्धियाँ की जानकारी से लाभ उठाया । संचालन जिला सचिव डा0 अशोक सिंह ने किया।

Blogger Comment
Facebook Comment