रानी की सराय(आजमगढ़) : चकखैरुल्लाह गांव में पत्नी से विवाद क्या हुआ नाराज पति मुन्ना चौहान ने ट्रेन के सामने लेटकर बाएं पैर का पंजा कटवा बैठा। शुक्र है कि ट्रैक के बीच में शरीर होने से ट्रेन ऊपर से गुजर गई और जान बच गई। घायलावस्था में ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुन्ना चौहान घर पर ही रह कर कार्य कर जीविकोपार्जन करता है। मंगलवार की रात उसका पत्नी से किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई। इसके बाद तो वह आपा खो बैठा और भाग कर गांव के समीप से ही गुजरी रेलवे लाइन के बीच जाकर सो गया। इसी बीच शाहगंज से आजमगढ़ की तरफ जा रही ट्रेन ऊपर से गुजर गई। नजारा देख लोग सोचे की वह कट मरा होगा लेकिन जब करीब जाकर देखा तो केवल बाएं पैर का पंजा ही कटा था। घटना को लेकर चर्चा जोरों पर है।
Blogger Comment
Facebook Comment