
आजमगढ़.: रंग मंच की दुनिया में ओमप्रकाश पांडेय एक ऐसा नाम है जिन्होंने अपना पूरा जीवन दूसरों को खुशी देने में गुजार दिया। इन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर कई बड़े कलाकार पैदा किये लेकिन आज वे मुफलिसी की जिंदगी जी रहे हैं। उनका परिवार इस हालत में नहीं है कि बिस्तर पर पड़े ओमप्रकाश पांडेय का उपचार करा सके। वैसे स्थानीय रंग मंच कलाकारों के आगे आने के बाद भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन व पूनम दुबे ने उनकी सहायता का आश्वासन दिया है। इससे उम्मीद जगी है कि शायद फिर उनके अच्छे दिन आ जायें और वे अपने पैरों पर चल सकें। बता दें कि शहर के रैदोपुर स्थित कांशीराम आवास में रहने वाले ओमप्रकाश पांडेय की गिनती देश के माने-जाने कलाकारों में होती है। अपने युवा अवस्था से ही ये नवनाट्यम संस्था से जुड़े रहे। संस्कार भारती, स्वामी विवेकानंद संस्थान, राष्ट्रीय सहित्य कला सेवा संस्थान के लिए इन्होंने सैकड़ों नाटक का निर्देशन किया। फिल्म स्टार राज बब्बर की पत्नी नादिरा बब्बर ने अभी हाल में अपनी संस्था एकजुट के 30 वर्ष पूरे होने पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में इन्हें बुलाकर सम्मानित किया था। ओमप्रकाश पांडेय को रंगकर्म अपने पिता शंकर पांडेय से विरासत के रुप में मिला था। रंग मंच को बढ़ावा देने के लिए इन्होंने अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दिया। इनका मानना था कि आज नही तो कल रंग मंच को उसका स्थान प्राप्त होगा। इनके नाटक काफी प्रसिद्ध हुए लेकिन दुखद पहलू है कि 75 वर्ष के उम्र में आज वे लाचार हैं। कमर के नीचे शरीर के अंग काम करना बंद कर दिये हैं। वे बिस्तर से उठ भी नहीं सकते हैं। सरकार से इन्हें 2000 रुपये पेंशन मिलती है लेकिन पेंशन का भुगतान 6 माह अथवा 1 वर्ष में होता है। इस धन से परिवार का खर्च चलाना मुश्किल है ऐसे में उनका उपचार कैसे कराये। हाल में भोजपुरी फिल्म अभिनेता संतोष कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पहल किया। जब ओमप्रकाश पांडेय के हालात को फेसबुक पर पोस्ट किया तो अभिनेता रवि किशन, पूनम पांडेय आगे आये। संतोष श्रीवास्तव की माने तो दोनों कलाकारों ने पांडेय जी का एकाउंट नम्बर लिया है और वे इनका सहयोग करना चाहते हैं। वहीं स्थानीय कलाकार भी ओमप्रकाश पांडेय के सहयोग के लिए सामने आये हैं। मंगलवार को रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा, समाजसेवी दीनू जायसवाल, अभिनेता संतोष श्रीवास्तव आदि ने कांशीराम आवास जाकर ओमप्रकाश पांडेय से मुलाकात की और हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया लेकिन कला के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन देने वाले इस कलाकार के जीवन की रक्षा के लिए अब तक शासन व प्रशासन ने कोई पहल नहीं की है।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment