.

आजमगढ़ और गाजीपुर के बीच फंस रहा है युवती की सर कटी लाश मामला


आजमगढ़/ गाजीपुर.: तरवां थाना क्षेत्र के जमीरपुर गांव स्थित नहर में युवती की सिर कटी लाश मिलना और फिर अगले ही दिन उक्त स्थान से करीब पांच किमी दूर गाजीपुर में एक महिला का सिर का बरामद होना महज संयोग नहीं है। आशंका जताई जा रही है युवती की पहचान छुपाने के लिए चेहरा पर तेजाब डाल दिया गया है। वैसे दोनों जिलों की पुलिस अब तक शिनाख्त में नाकाम हुई है। लेकिन दोनों घटनाओं के तार जोड़कर देखे जा रहे हैं। वैसे अब यह मामला और भी पेंचीदा हो गया है। कारण कि पुलिस को अब यह पता करना होगा कि दोनों जिलों क्या कोई ऐसी लड़की गायब है जो शादी शुदा है। बता दें कि तरवां थाना क्षेत्र का जमीरपुर गांव बिल्कुल गाजीपुर बार्डर के करीब है। यहां से मात्र आठ सौ मीटर आगे गाजीपुर का जगदीशपुर गांव है। मंगलवार की सुबह जमीरपुर गांव के पास सूखी नहर में युवती की सिर कटी लाश मिली थी। युवती के फटे कपड़े देख कर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवती के पैर में बिछिया थी जो सिर्फ शादी शुदा महिलाएं ही पहनती है। इससे यह भी साफ हो गया था कि युवती शादी शुदा थी। नहर में गिरे खून और शव स्थित देखने के बाद यह भी साफ है कि उसकी हत्या घंटे दो घंटे या एकाध दिन पहले ही हुई होगी। पुलिस भी यह बात मान रही है कि हत्या कहीं और कर शव जमीरपुर नहर में फेका गया था। वहीं दूसरी तरफ बुधवार की सुबह करीब आठ बजे जमीरपुर से बामुश्किल पांच किमी दूर भुड़खुड़ा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर भदेवर गांव की सिवान के एक खेत में अज्ञात युवती का सिर पाया गया। जमीरपुर में मिली लाश का सिर गायब था और भदेवर में मिले सिर का धड़। ऐसे में हो सकता है कि उक्त सिर उसी युवती का हो जिसकी लाश जमीरपुर में पाई गयी थी। इसकी जोरदार चर्चा भी हैे लेकिन दोनों जिलों की पुलिस अभी कुछ कहने की स्थित में नहीं दिख रही है। अहम बात है कि किसी ने हाल में युवती के गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करायी है और ना ही कोई शव के शिनाख्त के लिए थाने अथवा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा है। पुलिस के लिए यह हत्या किसी अबुझ पहेली से कम नहीं है  
 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment