आजमगढ़। सुखदेव पहलवान स्पोटर्स स्टेडियम ब्रम्हस्थान में खिलाड़ियों को होने वाली असुविधाओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए बुधवार को छात्र नेता नूरूलहुदा के नेतृत्व में छात्रों व खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी को अपनी 8 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन सौंपते हुए खिलाड़ियों को हो रही असुविधाओं को शीघ्र दूर कराने की माँग की।
छात्रनेता नूरूलहुदा ने बताया कि स्टेडियम में जिम व ड्रेसिंग रूम प्राय: बन्द रहते है, साईकिल मोटर साईकिल से जाने वाले खिलाड़ियों से सुविधा शुल्क लिया जाता है। मैदान का देख-रेख पानी का छिड़काव, शौचालय की साफ-सफाई, सहित पीने का पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। मैदान में बीच के खम्बे नहीं है स्टेडियम की देख•ााल के लिए गार्ड नहीं हैं। जनहित व खिलाड़ियों के हित में हमारी माँगे पूरी की जानी जरूरी है। वैसे आज सुबह ही स्टैंड शुल्क को लेकर युवकों ने चक्का जाम कर दिया था।
नूरूलहुदा के साथ रिशु सिंह, आशीष यादव, पवन कुमार यादव, अनन्त यादव, विपुल सिंह, राकेश चौरसिया, महफूज आलम, रमेश राम, पुल्लू कन्नौजिया, महेश प्रजापति, आरिफ रहमानी, जैश अन्सारी, सोनू यादव, शिवानन्द मौर्य, गोलू, अमित राय, बजरंगी, आलोक यादव, प्रिन्स सिंह आदि अनेक स्टेडियम यूनियन के लोग मौजूद रहे।
छात्रनेता नूरूलहुदा ने बताया कि स्टेडियम में जिम व ड्रेसिंग रूम प्राय: बन्द रहते है, साईकिल मोटर साईकिल से जाने वाले खिलाड़ियों से सुविधा शुल्क लिया जाता है। मैदान का देख-रेख पानी का छिड़काव, शौचालय की साफ-सफाई, सहित पीने का पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है। मैदान में बीच के खम्बे नहीं है स्टेडियम की देख•ााल के लिए गार्ड नहीं हैं। जनहित व खिलाड़ियों के हित में हमारी माँगे पूरी की जानी जरूरी है। वैसे आज सुबह ही स्टैंड शुल्क को लेकर युवकों ने चक्का जाम कर दिया था।
नूरूलहुदा के साथ रिशु सिंह, आशीष यादव, पवन कुमार यादव, अनन्त यादव, विपुल सिंह, राकेश चौरसिया, महफूज आलम, रमेश राम, पुल्लू कन्नौजिया, महेश प्रजापति, आरिफ रहमानी, जैश अन्सारी, सोनू यादव, शिवानन्द मौर्य, गोलू, अमित राय, बजरंगी, आलोक यादव, प्रिन्स सिंह आदि अनेक स्टेडियम यूनियन के लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment