हर तहसील से 500 किसान 20 मई को लखनऊ महापंचायत में होंगे शामिल
आजमगढ़। किसान सभा की जिला कौंसिल की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष कमला राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में किसान सभा के उपाध्यक्ष रामअजोर ने बताया कि गाजीपुर जनपद से गत 11 अप्रैल से चलकर किसान जागरण यात्रा आजमगढ़ जनपद में 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक रही जिसका जिले में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। यह यात्रा प्रदेश के अन्य जनपदों में किसानों को अपने हक के लिए संघर्ष के प्रति जागरूक करते हुए 20 मई को लखनऊ विधान स•ाा के सामने किसान महापंचायत के रूप में समाप्त होगी। उन्होंने किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए भारी संख्या में लखनऊ विधान सभा पहुँचकर किसान महापंचायत को सफल बनाने का आवाहन किया।पूर्व विधायक रामजग ने कहा कि यह किसान हित की अभूतपूर्व लड़ाई है। यदि लखनऊ विधान स•ाा के सामने प्रदेश के एक लाख किसान पहुँच किसान महापंचायत सफल बनाये तो सरकार उनकी माँगों को मानने के लिए मजबूर होगी। उपाध्यक्ष हाजी एखलाक ने कहा कि इस आन्दोलन के संचालन के लिए जरूरी धन हेतु हमें किसानों के बीच जाकर उनसे आर्थिक मदद लेनी चाहिए। बैठक में गुलाब मौर्य, रामबचन यादव, निर्मल चौहान, रामचन्द्र यादव, हरिश्चन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, रामबचन यादव, रामनेत यादव, रामटहल यादव, बशीर मास्टर ने अपने विचार रखें।
जनपद की प्रत्येक तहसील से कम से कम 500 किसान मजदूर महापंचायत में ले जाने का निर्णय लिया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment