पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
रानी की सराय/आजमगढ़। स्वच्छ भारत मिशन ग्रार्मीण के तहत शुक्रवार को कोटंवा स्थित राजकीय कृषि महाविद्यालय प्रांगण में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में सम्पूर्ण स्वच्छता के बाबत जानकारी दी गयी। आयोजित प्रशिक्षण में पूरे जनपद में 85 मास्टर ट्रेनर को खुले में शौच मुक्त ग्राम बनाने हेतु तैयार किया गया। तीन दिनो में जनपद के 20गावो (खुले में शौच मुक्त हेतु चयनित)से संबधित ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत अधिकारी,निगरानी समिति के सदस्यो को 18स्टाल में बांट कर गाव के प्रतिनिधियो द्वारा अपने अपने ग्राम का मानचित्र बनाकर उसकी सामाजिक स्थित के साथ उन स्थानो को चिन्हित किया गया जहा ग्रामवासी खुले में शौच करते है। प्रशिक्षण में मानचित्रो को चार्ट पेपर पर प्रदर्शित कर ग्राम वासियो को परख उन्हे मास्टर ट्रेनर ने बिस्तार से बताया कि कैसे खुले में शौच से रोका जा सकता है।प्रशिक्षण लिये लोग गांवो में खुले में शौच से रोक के बाबत बता कर गांवों को स्वच्छ बनायेगें। समापन सत्र के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकांत पांडेय ने कहा कि गावो के साथ पूरे जनपद को खुले में शौच से मुक्त करायेगे शीघ्र ही डीएम के नेतृत्व में जपनद पूरे प्रदेश में स्वच्छता में शामिल हो जायेगा। प्रशिक्षक के रूप में विनोद कुमार मिश्रा रहे। गांव से चयनित प्रशिक्षणार्थी के अलावा बीडीओ,एडीओ पंचायत शामिल थे।
Blogger Comment
Facebook Comment