.

निरंकारी प्रमुख के निधन पर शोक

आजमगढ़। सन्त निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह के निधन पर आजमगढ़ के हरबंशपुर स्थित निरंकारी भवन  में शुक्रवार को शोक व्यक्त किया गया।
डा0 गुरू प्रसाद ने बताया कि कनाडा के मोंट्रियल शहर में गाड़ी का टायर फटने से हुए सड़क हादसे में निरंकारी प्रमुख बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का निधन हो गया। दुनिया के 27 देशों में फैले निरंकारी भक्तों  में शोक की लहर व्याप्त है। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन दुनिया भर  में 100 शाखाओं के माध्यम से सेवा प्रकल्प चलाता है।
बाबा हरदेव सिंह जी सन् 1980 ई0 में निरंकारी समाज के प्रमुख बनाये गये थे और निरन्तर दुनिया भर  में सेवा प्रकल्पों के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा का कार्य करते थे।
इस मौके पर प्रमुख से संत जगदीश, रमेश, विश्वास, चन्दन, बब्लू, आदि ने निरंकारी प्रमुख सन्त बाबा हरदेव सिंह के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धाँजलि दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment