.

नायब तहसीलदार ने जूस पिला कर तोड़वाया अनशन

लाटघाट/आजमगढ़। चार सूत्रीय मांग को लेकर तीन दिनों से चल रहा धरना गुरूवार की रात 9 बजे नायब तहसीलदार द्वारा मांगों को पूरा करने हेतु समय  लेकर आस्वस्त कर दिग्विजय गांधी व ओमप्रकाश पटेल उर्फ साधू का अनसन जूस पिला कर तोड़वाया । तहसीलदार द्वारा अपने ऊपर के अधिकारियो से वार्ता कर कहा की एक सजग प्रहरी की  भूमिका निभा आपने हमे अपने जगाया हम आपको आस्वस्त करते है की आपकी मांगे पूरी की जाएंगी । दिग्विजय व ओमप्रकाश द्वारा मनीष को आकर सज्ञान लेने व प्रतिवध होने पर धन्यवाद दिया । इस अवसर पर लाटघाट चौकी इंचार्ज ओम सिंह यादव ,रामाश्रय राय, डिम्पू सिंह, गणेश यादव ,अजित राय, बच्चन यादव व अभय  शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment