.

रिंग बन्धे की माग को लेकर महुला गढ़वल बन्धे पर लगाया जाम


लाटघाट/आजमगढ़। अजमतगढ़ ब्लाक के टेकनपुर बरामद ग्राम के ग्रामीणो ने शुक्रवार को बाढ़ की समस्या से निजात पाने के लिए ज्यादा दिनो से रिंग बन्धे की माग शासन से करते चले आरहे है । मांग पुरी नही होने से नाराज ग्रामीणो ने महुला गढ़वल बन्धे पर गावं के पास जाम लगा दिया । बरामद पुर गांव बन्धे से सटे उत्तर बदरहुआ नाले के पास है । जिससे हर वर्ष बाढ़ के समय पुरा गाव डुब जाता है। लोग अपने पशु लेकर बन्धे पर शरण लेने के लिए मजबुर हो जाते है । जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे बीडीओ अजमतगढ़ राम दरश चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया । जाम होने से दोनो तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी थी । इस दौरान दिनेश, श्रीनिवास पटेल ,अनिरूद्ध, सुगनी, सुखीया, सुराजी ,बलवतीया, कमली, हन्तरी, यशोदा, रामहंश ,संजय, आदि सैकड़ो ग्रामीणों रोड जाम मे शामिल रहे ।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment