आजमगढ़। इलाहाबाद में टी0 ई0 टी0 उर्त्तीण अ•यर्थियों पर बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में संघर्ष मोर्चा द्वारा स्थानीय मेहता पार्क के चलाया जा रहा क्रमिक अनशन गुरूवार को दूसरे दिन •ाी जारी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता टी0 ई0 टी0 उर्त्तीण संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव ने किया तथा संचालन विघ्नेश गौतम ने किया।
अनशन के समर्थन में उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ रामजन्म सिंह गुट के प्रदेश अध्यक्ष रामजन्म सिंह ने इलाहाबाद की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय की संज्ञा देते हुए कहा कि पुलिस की बेराजगारों पर हुई यह कार्यवाही बर्बरता के मामले में जलियाँवाला बाग काण्ड को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इस संघर्ष में टी0 ई0 टी0 उर्त्तीण बेराजगारों के साथ रहने का आश्वासन दिया।
अमित कुमार ने इलाहाबाद काण्ड की निन्दा करते हुए कहा कि याची बने साथी एकजुट होकर सुप्रीम कोर्ट में बेहतर पैरवी कर हक के लिए लड़ेगे। मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को नौजवान विरोधी बताते हुए सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने का आहवाहन किया।
संगठन मंत्री मयंक यादव एवं मनोज पुरी ने याची साथियों से क्र मिक अनशन कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध करते हुए लाठी चार्ज की निन्दा की। इस मौके पर उमेश कुमार, रजनीश राय, मनोज कुमार सिंह, अवधनाथ सिंह, अशोक कुमार सिंह, रामवृक्ष राम, दीपक, अनेक टी0 ई0 टी0 उर्त्तीण बेरोजगार नौजवान उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष ने 9 मई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को मजबूती से पैरवी करने का भी भरोसा दिया।

Blogger Comment
Facebook Comment