आजमगढ़। हिन्दु युवा वाहिनी की गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित बड़ा गणेश मन्दिर कार्यालय पर संयोजक हरिबंश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के दबाव में हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ता पर फर्जी तरीके से लगाये गये मुकदमों के माध्यम से उत्पीड़ित किये जाने की कटु आलोचना की गयी। बाद में पुलिस कप्तान से फर्जी मुकदमों को हटाने की माँग का ज्ञापन सौंपा गया।
संयोजक हरिबंश मिश्रा ने बताया कि गत दिवस जिला चिकित्सालय में व्याप्त अनियमितता,, गंदगी दवा आदि न मिलने व व्याप्त दुव्यवस्था को लेकर हिन्दु युवा वाहिनी कार्यकर्त्ताओं द्वारा शान्ति प्रिय तरीके से धरना प्रदर्शन कर सी0 एम0 एस0 को ज्ञापन सौंपा गया था परन्तु सत्ता के दबाव में आकर स्थानीय पुलिस ने संगठन के प्रमुख कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमा कर उन्हें परेशान किया जा रहा है जो अन्याय पूर्व व निन्दनीय है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हलधर दूबे, राजेश यादव, शोभ नाथ यादव, शिवकरन यादव, रामभवन चौहान, आदित्य सिंह, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, रामशकल चौहान, जिलेदार यादव, राजप्रताप सिंह, अजय श्रीवास्तव, बालकृष्ण तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Blogger Comment
Facebook Comment