आजमगढ़। जनपद के कराटे चैंपियनशिप टीम 6 से 8 मई को ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में आजमगढ़ की तरफ से कराटे एसोसिएशन आॅफ आजमगढ़ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार की शाम को प्रति•ााग हेतु कैफियात एक्सप्रेस से कानपुर रवाना। कराटे एसोसिएशन आॅफ के महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया की आजमगढ़ से कुल 28 कराटे खिलाड़ी विभिन्न भार वर्ग में खेलने के लिए 6 से 8 मई तक कानपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में प्रति•ााग करने के लिए कैफियात एक्सप्रेस से कानपुर रवाना हुए है जहाँ पर 36 जनपदों की कराटे टीम प्रति•ााग करेगी।
आजमगढ़ कराटे टीम में सेंट जेवियर स्कूल सम्मोपुर से 7 खिलाड़ी, चिल्ड्रेन कॉलेज से 1 खिलाड़ी , सेंट जेवियर हाई स्कूल समेंदा से 9 खिलाड़ी, शिब्ली इण्टर कॉलेज से 1 खिलाड़ी, सेंट जेवियर हाई स्कूल एलवल से 10 खिलाड़ी टीम में शामिल हैं। टीम में आधा दर्जन से ज्यादा बालिकाएं भी शामिल हैं
टीम कोच के रूप में शुभम तिवारी , विकास सिंह व टीम मैेनेजर के रूप में शिवम तिवारी शामिल हैं।
टीम को रवाना करने के लिए पूर्व सांसद रमाकांत यादवए सेंट जेवियर हाई स्कूल समेंदा के प्रधानाचार्य संजय राय व सेंट जेवियर एलवल की कोआॅर्डिनेटर जीता लेप्चा रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर मौजूद रहें व सैकड़ो खेल प्रेमियो ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें भेजी हैं।

Blogger Comment
Facebook Comment