

आज़मगढ़ 07 मई 2016-- जिलधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में वर्ष 2015-16 में विकास खण्ड महराजगंज अन्तर्गत लोहियाग्राम सुगौटी में हुए विकास कार्यो का प्राथमिक विद्यालय सुगौटी में चैपाल लगा कर विन्दुवार सत्यापन किया। उनके द्वारा जानकारी प्राप्त की गई कि गांव की जनसंख्या कितनी है तो पता चला कि 2000 जनसंख्या है। विद्युतीकरण की समीक्षा मंे अवगत कराया गया कि इस गावं का विद्युतीकरण राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से होना था लेकिन गांव में खम्भा गड़ गया है लेकिन तार अभी तक चढ़ाया नही गया है। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अधि0 अभियन्ता विद्युत से स्पष्टीकरण मांगा जाय तथा सम्बन्धित ठीकेदार का भुगतान भौतिक सत्यापन के उपरान्त करने का निर्देश दिया। जब तक भौतिक सत्यापन नही हो जाता है तब तक भुगतान कदापि न किया जाय। उन्होने कहा कि ठीकेदार द्वारा विद्युतीकरण योजना मंे गांव को संतृप्त करने में रूचि नही ली जा रही है। इसके लिए शासन को पत्र भेजने का निर्देश दिया। सीसी रोड की समीक्षा में अधि0/अभि0 आर0ई0एस0 द्वारा अवगत कराया गया कि गांव में दो पुरवा है। दोनों पुरवा में कुल 5 सीसी रोड बनाया गया है। शौचालय की समीक्षा में कुल 79 शौचालय बनने थे 74 शौचालय बर कर तैयार है तथा 5 निर्माणाधीन है। जिलाधिकारी ने सभी ग्रामवासियों से कहा कि सभी लोग शौचालय का उपयोग करे क्यांेकि खुले में शौच करने से अनेक प्रकार की बीमारियां पैदा होती है तथा बच्चों की लम्बाई भी घटती जा रही है। उन्होेने सभी से शौचालय का उपयोग करने की अपील किया। लोहिया आवास कुल 30 लाभार्थियों को उपलब्ध कराया गया है जो अभी निर्माणाधीन है तथा इन्दिरा आवास 2 (दो) पात्र लाभार्थियों को दिया गया है। जो अभी नीव स्तर पर है। लोहिया ग्राम सुगौटी में 8 हैण्ड पम्प स्थापित है, दो हैण्ड पम्प गन्दा पानी दे रहा है और सभी हैण्ड पम्प चालू हालत में है। अधि0 अभियन्ता जल निगम चैपाल में उपस्थित नही थे। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। गांव मंे सोलर लाईट 8 लगायी गई है। जो सभी जल रही है। अन्तयोदय एवं पात्र गृहस्थी में जितने राशन कार्ड बने है सभी को राशन मिलता है कि नही इस पर ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि कोटेदार द्वारा राशन कम दिया जाता है। मानक के अनुरूप राशन नही देता है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सप्लाई इंस्पेक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। समाजवादी पेंशन से गांव के कुल 12 पात्र लोगों को मिल रही है। सभी लाभाथियों के खाते में पेंशन की धनराशि प्राप्त हो रही है। जिलाधिकारी द्वारा जिला समाजकल्याण अधिकारी, विकलांग जन विकास अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा उपायुक्त मनरेगा को निर्देशित किया कि चैपाल के बाद यहां रूक कर पात्र लोगों के आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। चैपाल के अवसर पर पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र ने उपस्थित लोगों से पूछा कि पुलिस विभाग से किसी व्यक्ति को कोई परेशानी तो नही है। उन्होने कहा कि यदि किसी को कोई परेशानी हो तो थाने पर जाकर समस्या दर्ज कराये ताकि समस्या का निस्तारण समसय से किया जा सकें। चैपाल खत्म होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा गांव में बनाए गये शौचालय, सीसी रोड, निर्माणाधीन आवास, लोहिया आवास का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए एसके पाण्डेय, जिला सेवा योजन अधिकारी मनीराम यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, तहसीलदार सगड़ी शिवधर चैरसिया, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, अधि0 अभियन्ता आरईएस हरेन्द्र सिंह, अधि0 अभियन्ता विद्युत ए0एच0 खान, समाज कल्याण अधिकारी राजेश नायक, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रामकृष्ण वर्मा, जिला कृषि अधिकारी बसन्त कुमार दूबे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment