.

नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़


जहानागंज (आजमगढ़) : जिले की स्वात टीम व मुकामी थाने की पुलिस के संयुक्त प्रयास से सोमवार को दिन में क्षेत्र के रामपुर मार्ग पर स्थित एक मकान में छापेमारी कर नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मुख्य कारोबारी सहित उसके चार अन्य सहयोगियों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मिलावटी व तैयार शराब तथा उपकरण व नकली होलोग्राम आदि बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक लाख रुपए तथा नौ एमएम की पिस्टल भी बरामद किया है। बताते हैं कि एसओ जहानागंज अशोक कुमार तिवारी सोमवार की दोपहर क्षेत्र के भुजहीं मोड़ पर मौजूद थे। इसी दौरान वहां पहुंचे स्वात टीम प्रभारी राजेश उपाध्याय भी अपनी टीम के साथ एसओ से मिले और क्षेत्र के रामपुर ग्रामसभा में एक मकान में चल रहे नकली शराब फैक्ट्री के बारे में बताया। पुलिस ने छापेमारी की रणनीति तैयार की और चिह्नित किए गए मकान पर जा धमकी। मकान के अंदर शीशी में नकली शराब तैयार कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से मुख्य कारोबारी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से नौ एमएम की पिस्टल, दो कारतूस व 420 लीटर शीरा शराब, भारी मात्रा में ढक्कन, रैपर व होलोग्राम के साथ ही 41 पेटी तैयार नकली शराब बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य कारोबारी अजय ¨सह उर्फ बबलू निवासी ग्राम वीरपुर थाना मेंहनगर, रामवृक्ष यादव स्थानीय ग्राम रामपुर, श्रीकांत ¨सह ग्राम तुलसीपुर, रामचंदर हरिजन ग्राम प्रतापपुर एवं प्रेम प्रकाश ¨सह ग्राम मड़ुसरा थाना रानीपुर जनपद मऊ बताए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि एवं आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 63 के साथ ही ट्रेड मार्क एक्ट की धारा 6 एवं शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment