.

05 घंटे जाम में रहा रानी की सराय कस्बा


रानी की सराय (आजमगढ़) : लगता है रानी की सराय कस्बा निवासियों व राजगीरों को जाम से निजात मिलने वाली नहीं है। कुछ ऐसा ही सोमवार को देखने को मिला। वाहन खराब होने और खड़े वाहन में दूसरे वाहन के टकराने से मुख्य मार्ग पर तकरीबन पांच घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। लोगों को गंतव्य तक जाने में परेशानी हुई तो यातायात सिपाही भी असहाय नजर आए। कस्बे के रुदरी मोड़ के समीप रविवार को एक ट्रक मुख्य मार्ग पर ही खराब हो गया। रात में दूसरा वाहन इसी वाहन में टकरा जाने से खराब हो गया। दिन में जब वाहनों का आवागमन बढ़ा तो जाम लगना शुरू हो गया। आजमगढ-वाराणसी मार्ग पर वाहन रेंगते नजर आए। चिलचिलाती धूप में भी यात्री बेहाल नजर आए। मार्ग के दोनों पटरियों पर अतिक्रमण के चलते वैसे भी जगह कम रहती है। ऐसे में छोटे वाहन भी जाएं तो किधर से। जाम की खबर पर यातायात सिपाही भी पहुंचे लेकिन असहाय दिखे। काफी मशक्कत के बाद दिन में लगभग तीन बजे आवागमन सुचारु हो सका।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment