.

डीआरडीए के कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर वर्क टू रूल कार्य किया


आजमगढ़.:  विभिन्न मांगों के समर्थन में डीआरडीए इम्पलाइज यूनियन के कर्मचारियों ने सोमवार को विकास भवन स्थित कार्यालय में काला फीता बांधकर वर्क टू रूल कार्य किया। इस दौरान गेट मिटिंग कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने सरकार पर कर्मचारी हितों की अनदेखी का आरोप लगाया।कर्मचारियों का यह विरोध आगामी 6 मई तक चलाया जायेगा। 7 मई को कर्मचारी कार्यालय में कार्य बहिष्कार करेंगे। इसके बाद 10 मई को लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले कई वर्षों से डीआरडीए कार्मिकों की मांग रही है कि हमें लाइन डिपार्टमेंट ग्राम्य विकास विभाग में समायोजित किया जाए। शासन के मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास मंत्री, ग्राम्य विकास, आयुक्त ग्राम्य विकास की सहमति के पश्चात वित्त विभाग के प्रमुख सचिव के मनमाने रवैए के कारण डीआरडीए कार्मिकों का ग्राम्य विकास विभाग में समायोजन की कार्यवाही लंबित पड़ी है। इसके कारण कर्मचारियों के बीच से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के सामने आर्थिक तंग आ रही है तथा वर्तमान कर्मचारियों का भविष्य भी अधर में है।कर्मचारी नेता गिरीश चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर अतुल श्रीवास्तव, बेचन लाल, अतुल सिंह, बुधनाथ यादव, बहाऊ मौर्य, रामधनी यादव, अशोक तिवारी, नन्हकू यादव, फौदार राम, पल्टू राम, रमाशंकर राम, मदन मोहन उपाध्याय, गुड्डू राम कन्नौजिया, संजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment