आजमगढ़ : घर में घुसकर बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता उसकी बहन व पिता को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घटना सिधारी थाना क्षेत्र के गेलवारा गांव में सोमवार को दिन में करीब 12 बजे हुई। घायलों का उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा है। घायल पक्ष के महातम शर्मा का आरोप है कि गांव के ही एक दबंग व्यक्ति से उनका भूमि संबंधी विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर खार खाए विपक्षियों ने सोमवार को दिन में गुट बनाकर पीड़ित के घर पर धावा बोल दिया। विपक्षी घर में मौजूद पीड़ित की पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगे। इस बात का विरोध करने पर लाठी-डंडे से लैस होकर विपक्षियों ने पीड़ित उसकी पुत्री शिल्पा व पुत्र धर्मवीर शर्मा पर हमला बोल दिया। घटना के बाद हमलावर जानमाल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर काफी संख्या में भारद कार्यकर्ता सिधारी थाने पहुंचे और घटना के बाबत कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में नामजद तहरीर दी गई। पुलिस घटना के छानबीन में जुटी है।
Blogger Comment
Facebook Comment