आजमगढ ़ः रेडक्रास सोसाइटी की स्थापना दिवस अवसर पर जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र आजमगढ़ में कार्यक्रम का शुभारंभ हेनरी टयूनाट के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । जिसमें राजेश कुमार नायक नोडल अधिकारी, आजमगढ़ ने स्वागत करते हुए पुनर्वास के बारे में अवगत कराया। श्री नायक यह बताया गया कि जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र आजमगढ़ में विभिन्न प्रकार विकलांगजनों को चिन्हित करने,उनके प्रमाण-पत्र बनवाने में सहयोग तथा उनसे सम्बन्धित उपकरणों का वितरण किया जायेंगा। साथ ही साथ इस केन्द्र पर फिजियोथिरेपी, मूक बाधिता, अल्प श्रवणता आदि का उपकरणों द्वारा पुनर्वासन किया जायेगा। विकलांग पुनर्वास केन्द्र (रेडक्रास सोसाइटी आजमगढ़) पर आगामी 20 मई, 2016 को श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा पैर के कटे (घुटने से ऊपर घुटने से नीचे) विकलांगजन का परीक्षण एवं कृत्रिम अंग का वितरण किया जायेगा। जिसका पंजीकरण विकलांग जन विकास कार्यालय एवं रेडक्रास भवन पर किया जा रहा है। श्री नायक ने जनपद के सभी ऐसे विकलांगजन जिनके पैर कटे हो उन लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो कर इस कैम्प का लाभ उठायें।
रेडक्रास दिवस पर उपस्थित सम्मानित अथितियों का स्वागत सुरेन्द्र प्रताप राय तथा धन्यवाद श्री इन्द्रासन सिंह ने किया । रेडक्रास के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, वी0राम, पूर्व चिकित्सक डाॅ0 जे0पी0 तथा डाॅ0 आन्नद सिंह का सम्मान किया गया इस अवसर पर कई विकलांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी सी0एम0ओ0 डा0 परवेज अख्तर तथा संचालन कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यकारणी के सदस्य ध्रुव मिश्र शास्त्री,मुन्नू यादव, प्रभाकर राय, डा0 वी0के0 सिंह उपस्थित रहें।

Blogger Comment
Facebook Comment