महिला की मौत में दहेज़ का मामला दर्ज
आजमगढ़.:जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नसीरूद्दीनपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती विवाहिता की जहर से मौत हो गई। मृतका की मां ने पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला पंजीकृत कराया। सिधारी थाना क्षेत्र के वसीरपुर निवासी सुधा देवी की पुत्री नीरजा ( 22) की शादी वर्ष 2014 में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नसीरूद्दीनपुर गांव निवासी बब्बन सिंह से हुई थी। वर्तमान में नीरजा चार माह के गर्भ से थी। शनिवार की भोर में करीब पांच बजे उसकी तबीयत एकाएक खराब हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल ले आए जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक हॉयर सेंटर रेफर कर दिये। शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान सुबह करीब 7.30 बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गये। बब्बन के मुताबिक नीरजा ने जहर खा लिया था। जानकारी होने पर मृतक की मां सुधा देवी मौके पर पहुंची और दामाद पर दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित करने तथा जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुधा देवी की तहरीर पर बब्बन के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है।
वहीं मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भितरी गांव में शनिवार की सुबह आठ बजे गुलाब 28 पुत्र बेचू ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे पीएचसी मुबारकपुर ले गये। जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment