आजमगढ़ 14 मई । सुदर्शन क्रिया के जनक एवं आर्ट आफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रवि शंकर जी का 60 वां अवतरण दिवस शहर के अग्रवाल धर्मशाला में शुक्रवार की रात बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । इस दौरान उनके भक्तगणो ने गुरुपद पूजा की तथा भजन कीर्तन भी हुआ । आर्ट आफ लिविंग के सदस्यों ने सुदर्शन क्रिया और ध्यान भी किया ।
आर्ट आफ लिविंग की एडवांस टीचर किरन सिंह ,बेसिक कोर्स टीचरडिस्टिक कोऑर्डिनेटर अमित मिश्रा ओमप्रकाश ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ गुरु पूजा की तथा किरन जी भजन कीर्तन किया । उनके भजन कीर्तन को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए ।महासत्संग के दौरान उपस्थित सभी लोगो ने श्री श्री रविशंकर जी के दीर्घायु होने की कामना की । एडवांस प्रशिक्षिका किरन सिंह ने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कीआर्ट आफ लिविंग ने 10 हज़ार से ऊपर लोगो को जिले में सुदर्शन क्रिया और ध्यान के माध्यम से लोगो को तनवमुक्त जीवन दिया । उन्होंने स्वास्थ्य जीवन रहने का मूल मंत्र खुश होना बताया । कहा की ये कार्य आर्ट आफ लिविंग के बेसिक कोर्स से लाया जा सकता है । उन्होंन सभी को जन्मदिन के अवसर पर संकल्प दिलाया की ग्रामीण क्षेत्र में गुरु जी के सन्देश को पहुचाना ही उनके जीवन की सच्ची सार्थकताहोगी ।
अवतरण दिवस समारोह के अंत में भक्तों ने केक काटकर सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर आर्ट आफ लिविंग के रमाशंकर वर्मा,सुमित,अविनास जालान,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव,के के मौर्या ,रविन्द्र बर्णवाल,डॉक्टर बी कुमार अंजना श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment