.

नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने परियोजनाओं की समीक्षा किया


आज़मगढ़ 04 मई 2016-- आयुक्त एवं निदेशक उद्योग/जनपद के नोडल अधिकारी श्रीमती नीना शर्मा ने सर्किट हाउस में विकास कार्यो/मुख्यमंत्री जी के द्योषणा से सम्बन्धित परियोजनाओं की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान जननी सुरक्षा योजना के सम्बन्ध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय ने अवगत कराया कि जननी सुरक्षा योजना में लक्ष्य के सापेक्ष 103 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है तथा 75 प्रतिशत जननी सुरक्षा योजना से लाभार्थियों को भुगतान कर दिया गया है। नोडल अधिकारी श्रीमती शर्मा ने पूछा की 25 प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान अभी तक क्यों नही किया गया इस पर डा0 संजय ने बताया कि लाभार्थियों के खाते न खुल पाने के कारण उनका भुगतान नही किया गया। इस पर श्रीमती शर्मा ने निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में भरती होते समय समीप के बैंक से वहा से फार्म लेकर के खाता खुलवाना सुनिश्चित करे ताकि लाभार्थियों को जननी सुरक्षा योजना से तत्काल लाभान्वित किया जा सकें। उन्होेन आम जनमानस से अनुरोध किया है कि गर्भवती महिला व उसके पति का संयुक्त खाता पहले खुलवा ले ताकि उनके खाते में पैसा तत्काल भेजा जा सकंे। खाद्य सुरक्षा मिशन के सम्बन्ध मंे जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि मार्च 2016 से 5 लाख 36 हजार पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित किया जा रहा है। गांववार सत्यापन कराये जा रहे है। अपात्रों के नाम काटे जा रहे है तथा पात्रों के नाम जोड़े जा रहे है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि नगर में 125 दुकाने तथा ग्रमीण क्षेत्रों में 1949 दुकानें है। उन्होने बताया कि 20 प्रतिशत राशन कार्ड से आधार कार्ड से लिंक है इस पर श्रीमती शर्मा ने राशन कार्ड से आधार कार्ड कम लिंक होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी शत-प्रतिशत राशन कार्ड को अधार कार्ड से लिंक किया जाय। श्रीमती शर्मा ने जनपद के समस्त राशन कार्ड धाराकों से अपील किया है कि अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कराने मंे रूचि लेकर अपने आधार कार्ड की फोटोकापी को सम्बन्धित स्थलों पर जमा करें।
श्रीमती  नीना शर्मा ने बिन्दूवार निर्माण कार्यो की समीक्षा किया जिसमें हरिऔध कला भवन, दुग्ध केन्द्र ननदांव, बस स्टेशन मुबारकपुर, मेडिकल कालेज चक्रपानपुर, बस स्टेशन आजमगढ़, कांशीराम आवास, राजकीय डिग्री कालेज, 100 शैय्या अस्पताल अतरौलिया, कृषि विश्व विद्यालय कोटवा, डिग्री कालेज अम्बारी, हथकरघा केन्द्र मुबारकपुर, ट्रामा सेन्टर, पोस्टमार्टम हाउस, फायर स्टेशन लालंगंज, आईटीआई आजमगढ़, मार्डन स्कूल तेरही, थाना आजमगढ़, थाना मुबारकपुर में बैरक निर्माण, सड़क, पूल तथा लोहियाग्राम के संतृप्तिकरण में सम्पर्क मार्ग, विद्युतीकरण, शौचालय, समाजवादी वृद्धा, विकलांग, विधवा पेंशन, पेयजल, पाइप पेयजल योजना, ट्रान्सफार्मर की खराबी, सड़कों का निर्माण, पूल का निर्माण, जिला कारागार, कलेक्ट्रेट आजमगढ़, राजकीय इन्जिनियरिंग कालेज आजमगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर, लाटघाट, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, राजकीय होमियोपैथिक कालेज, दुर्गा जी होमियोपैथिक कालेज, 30 बेड वाले मैटरनिटी का अस्पताल कोयलसा, नलकूप, लोहिया आवास, स्वस्थ्य शौचालय, छात्रवृति, कब्रिस्तान, अन्तेयष्टि स्थल के चाहरदीवारी का निर्माण, कस्तुरबागांधी बालिका विद्यालय, कौशल विकास, ट्रान्सफार्मर के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी प्राप्त किया। निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्थााओं को निर्देशित करते हुए कहा कि समय सीमा के अन्दर पूरा करेे तथा जिस परियोजनों में बजट की आवश्यकता है उसे विभाग से सम्पर्क कर बजट मगांना सुनिश्चित करंे। उन्होने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष धयान दिय जाय। जांच के दौरान यदि गुणवत्ता मानक के अनुसार नही पायी जायेगी तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जो परियोजनाएं पूर्ण हो गयी है जांच करा कर उसका सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर करना सुनिश्चित करें। ईश्वरपुर पवनी में दो माह से ट्रान्सफार्मर खराब है लेकिन अभी तक नया ट्रान्सफार्मर नही लगाया गया। इस पर श्रीमती शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। तथा अधि0 अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि आज ही ट्रान्सफार्मर लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्रान्सफार्मर की खराबी की शिकायत पर 72 घण्टे अन्दर नया ट्रान्सफार्मर लग जाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता /लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। काली चैरा से हर्रा की चुंगी तक खराब सड़क की शिकायत पर ईओ नगरपालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि इतनी जल्दी सड़क खराब कैसे हो गयी। ईओ नगर पालिका द्वारा अवगत कराया गया की बीच-बीच में पानी लग जाने से सड़क खराब हो गयी है। इस पर श्रीमती शमा ने ईओ नगरपालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां भी पानी लगने की शिकायत प्राप्त हो उस सड़क को सीसी रोड से बनाया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई, पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा समस्त सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment