.

पूर्व ब्लाक प्रमुख का हुआ भव्य स्वागत


:आजमगढ़ : पूर्व ब्लाक प्रमुख शर्मा अखंड प्रताप सिंह जेल से रिहा होने के बाद आज अपने पुरे दलबल सहित नेवरी  पहुंचे जहां अतरौलिया विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हजारों की संख्या में पहुंचकर माला फूल से उनका स्वागत किया गया।   इस दौरान पूर्व प्रमुख अखंड प्रताप सिंह के साथ जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह,  डिंपल सिंह, पिंटू सिंह, गुड्डू सिंह सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व प्रमुख अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि अगर बहुजन समाज पार्टी उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में मौका देती है तो वह निश्चय ही जातिवाद और धर्म की राजनीति छोड़ कर निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते रहेंगे।  उन्होंने बताया कियह क्षेत्र  मंत्री का क्षेत्र होने के बावजूद भी काफी पिछड़ा हुआ है और अभी यहां विकास कार्यों की काफी जरुरत तथा सुधार है।  हालात में सुधार होने की जरूरत है।  पूर्व प्रमुख ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों में विश्वास रखती है और पार्टी की इस नीति को वह लोगों के बीच ले जाकर अपनी बात रखेंगे।  उसके बाद पूर्व प्रमुख अपने काफिले सहित गोविंद साहब के स्थान भी पहुंचे जहां उन्होंने पूजन अर्चन कर क्षेत्र के लोगों की सलामती व क्षेत्र के विकास के लिए पूजा अर्चना की।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment