आज़मगढ़ 05 मई 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने रू0 11509.96 लाख से निर्मित आधुनिक नवीन जिला कारागार इटौरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उच्च सुरक्षा वैरक के साथ ही कारागार के अन्दर बने अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जल्दी से जल्दी जेल के कैदियों को आधुनिक जेल में शिफ्ट किया जायेगा। नवीन आधुनिक माडल में बनाया गया है जो काफी विशाल है। इस आधुनिक जेल में आधुनिक सुविधाए भी बनायी गयी है। उन्होने कहा कि कैदियो के लिए जो भी अनुमन्य सुविधाए है वह इस आधुनिक करागार में उपलब्ध है। उन्होने यह भी बताया कि कई बिन्दुओ पर विचार-विमर्श करने के बाद इस करागार में कैदियो को शिफ्ट किया जायेगा। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि मानक के अनुसार कैदियों को टायलेट, आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि आधुनिक करागार को आगे के दशको को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यहां पर 1100 से 1200 कैदियों की संख्या आ जायेगी यदि कैदियों की संख्या इससे भी ज्यादा होगी तो भी यहां रहने की सुविधा रहेगी। नवीन आधुनिक कारागार को राजकीय निर्माण निगम आजमगढ़ ईकाई द्वारा बनाया गया है। नवीन कारागार में फूल, पौधे, बगान को हरा-भरा बनाए रखने में कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर पी0एन0सिह को जिलाधिकारी ने बधाई दिया। नवीन कारागार में विद्युत, पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। करागार में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के लिए एक ऊॅचा हाईमास्क भी लगाया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आशुतोष कुमार द्विवेदी, जेलर डा0 धनीराम, उप जिलाधिकारी सदर डा0 अशोक कुमार सिह, अधि0 अभि0 जलनिगम आर.एस.सिह यादव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत एस.के.पान्डेय, कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर पी0एन0सिह, सी.ओ.सिटी के0के0सरोज उपस्थित थे।
जिलाधिकारी और एसपी ने किया इटौरा स्थित नए जेल का औचक निरिक्षण
आज़मगढ़ 05 मई 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने रू0 11509.96 लाख से निर्मित आधुनिक नवीन जिला कारागार इटौरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उच्च सुरक्षा वैरक के साथ ही कारागार के अन्दर बने अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जल्दी से जल्दी जेल के कैदियों को आधुनिक जेल में शिफ्ट किया जायेगा। नवीन आधुनिक माडल में बनाया गया है जो काफी विशाल है। इस आधुनिक जेल में आधुनिक सुविधाए भी बनायी गयी है। उन्होने कहा कि कैदियो के लिए जो भी अनुमन्य सुविधाए है वह इस आधुनिक करागार में उपलब्ध है। उन्होने यह भी बताया कि कई बिन्दुओ पर विचार-विमर्श करने के बाद इस करागार में कैदियो को शिफ्ट किया जायेगा। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि मानक के अनुसार कैदियों को टायलेट, आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि आधुनिक करागार को आगे के दशको को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। यहां पर 1100 से 1200 कैदियों की संख्या आ जायेगी यदि कैदियों की संख्या इससे भी ज्यादा होगी तो भी यहां रहने की सुविधा रहेगी। नवीन आधुनिक कारागार को राजकीय निर्माण निगम आजमगढ़ ईकाई द्वारा बनाया गया है। नवीन कारागार में फूल, पौधे, बगान को हरा-भरा बनाए रखने में कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर पी0एन0सिह को जिलाधिकारी ने बधाई दिया। नवीन कारागार में विद्युत, पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। करागार में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के लिए एक ऊॅचा हाईमास्क भी लगाया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आशुतोष कुमार द्विवेदी, जेलर डा0 धनीराम, उप जिलाधिकारी सदर डा0 अशोक कुमार सिह, अधि0 अभि0 जलनिगम आर.एस.सिह यादव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत एस.के.पान्डेय, कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर पी0एन0सिह, सी.ओ.सिटी के0के0सरोज उपस्थित थे।

Blogger Comment
Facebook Comment