
आज़मगढ़ 05 मई 2016-- भारतेन्दु ह्युमन केयर एण्ड डवलपमेन्ट सोसाइटी तथा जिजीविषा फाउन्डेशन के संयुक्त सहयोग से निर्मित थाना सिधारी परिसर में जनसुविधा स्थल का जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आम जनता को बैठक की सुविधा तथा समस्या का निराकरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस जनसुविधा स्थल के बन जाने से समाज के लोगों की समस्याओ का अधिकारी बैठ कर समस्या का निस्तारण करेगे। जन सुविधा स्थल पर आम जनता अपने अधिकार को जाने, सिटीजन चार्टर, तथा कर्मचारियों की समस्याओ के निस्तारण हेतु समय सीमा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जानकारी है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्रा ने कहा कि आजमगढ़ में पुलिस के लिए जल्द ही बहुत सी सुविधाएं जिसमें गाड़ियां सम्मलित है आने वाली है जो अपराध नियन्त्रण में सहायक होगी। साथ ही साथ नवनिर्मित चैराहों पर पुलिस बूथ का निर्माण शुरू होनो वाला है। जो पुलिस की सक्रियता को बढ़ायेगा तथा साथ ही साथ उन्होने कहा की अन्य थानों पर जन सुविधा स्थल पीपी माडल द्वारा बनाये जायेगे। भारतेन्दु के प्रबन्धक डा0 पीयुष कुमार सिंह ने कहा कि यह संस्था सामाजिक सरोकार से जुड़े हर काम के लिए हमेशा लगी रहती है। संस्था द्वारा और भी स्थानों पर इस तरह के कार्य कराये जायेगे जो जन सुविधा एवं जिले के विकास के लिए आवश्यक होगें। वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डा0 अनूप कुमार सिंह ने संस्था के कार्यो की सराहना किया। कार्यक्रम के अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अशोक कुमार सिह, सी.ओ सिटी के0के0सरोज, थानाध्यक्ष सिधारी रामनरेश यादव ,, प्रवीण सिह, सहित सम्भ्रान्त लोग उपस्थित थें।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment