.

शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करेगा मिशन इन्द्र धनुष फेज -3


आज़मगढ़ 05 मई 2016-- मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  के सभागार में मिशन इन्द्र धनुष फेज -3 दिनांक 07 मई 2016 से 14 मई 2016 तक के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उन्होने कहा कि बच्चों का पूर्ण प्रतिरक्षण कर नव जानलेवा बिमारियों से सुरक्षित रखने के लिए शत-प्रतिशत बच्चांे के टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करे। उन्होने कहा कि इस साप्ताहिक अभियान में नियमित टीकाकरण की गतिविधियों को सघन रूप तथा योजनाबद्ध तरीकें से जनपद में क्रियान्वित किया जाना है। उन्होने कहा कि 07 मई 2016 से 14 मई 2016 तक आयोजित होने वाले मिशन इन्द्रधनुष अभियान को सफल बनाने के लिए पल्सपोलियो अभियान की तरह प्रतिदिन अनुश्रवण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद, ब्लाक, ग्रामसभा स्तर के पंचायती राज के पदाधिकारियों एवं मा0 सांसदों एवं विधायकों का सहयोग लिया जाय। उन्होने कहा कि 07 जानलेवा बिमारियों से बचाव के लिए मिशन इन्द्रधनुष अभियान मंें अपने क्षेत्र के सभी 0 से 02 वर्ष के पात्र बच्चों को टीकाकरण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है। उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्यकर्मी जब क्षेत्र में 0.010 बजे 02.00 बजे तक टीकाकरण के लिए जायेगे तो अपने साथ ओआरएस के पैकेट वितरण हेतु अवश्य रखें। उन्होने सभी डाक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यक्तिगत रूचि लेते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर स्वास्थ्य निदेशक निरंकार ंिसंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजय, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 परवेज अहमद, डा0 ए0के0 दूबे, डा0 संजय यादव, डा0 गुन्ता, यूनिसेफ के शेषनाथ सिंह सहित जिले के समस्त एमओआईसी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी उपस्थित थी।  
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment