.

गैस डिलीवरी वैन को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा

तरवां (आजमगढ़) : : क्षेत्र के नौरसिया गांव के समीप बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे ईंधन गैस की आपूर्ति कर वापस लौट रही डिलवरी वैन के चालक व सहयोगी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर लूटा और फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद सीओ लालगंज एसपी तोमर व एसओ तरवां आरके ¨सह मौके पर पहुंच गए। घटना की छानबीन में पुलिस जुटी है। लालगंज तहसील मुख्यालय पर स्थित इंडेन गैस एजेंसी की डिलवरी वैन बुधवार को तरवां थाना क्षेत्र में गैस की आपूर्ति करने आई थी। डिलवरी वैन के चालक विजय शंकर यादव व सहयोगी मुकेश क्षेत्र के परमानपुर बाजार में उपभोक्ताओं को गैस की आपूर्ति कर दोपहर में वापस लालगंज लौट रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे नौरसिया गांव के पास पहले से मौजूद एक बदमाश ने वाहन को रुकने का इशारा किया। उपभोक्ता समझ चालक ने वाहन रोका तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाश चालक व सहयोगी को असलहा सटा दिए। इसके बाद तीनों चालक व सहयोगी को आतंकित कर उनके पास मौजूद गैस आपूर्ति का भुगतान करीब 25 हजार रुपये, दोनों की मोबाइल लूटने के बाद वाहन की चाबी लेकर पल्हना की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित चालक ने किसी राहगीर की मदद से तत्काल गैस एजेंसी मालिक को दी  लूट की सूचना के बाद सीओ लालगंज एसपी तोमर व एसओ तरवां राजेश कुमार सिंह  तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी के बाद पुलिस बदमाशों की सुरागरसी में भी जुटी लेकिन उनका पता नहीं चल सका। घटना बाबत पीड़ित चालक की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment