रानी की सराय (आजमगढ़) : जांच के नाम पर कुछ नमूने लेकर मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाने और : जांच के नाम पर कुछ नमूने लेकर मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाने का दंभ भरने वाले खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारियों तंद्रा आखिर टूटी। रानी की सराय के सुरजनपुर बाजार स्थित चाय की दुकान पर शीतल पेय की बोतल में कीड़ा मिलने की जानकारी होते ही विभाग को मानो पंख लग गए हों। बुधवार को 'एफडीए' के अधिकारी पहुंचे जहां दुकानदार और आपूर्तिकर्ता के यहां से संबंधित शीतल पेय का नमूना लिया जिसे सील कर जांच हेतु जन विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेज गया। उधर इस कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति दिखी। मंगलवार को सुरजनपुर बाजार में चाय-पान के दुकानदार संतोष गोड़ के यहां शीतल पेय के बोतल में कीड़ा मिला था। कई अन्य बोतल में भी था लेकिन अन्य बोतल को उपभोक्ताओं की शिकायत पर भयभीत होकर उसने गिरा दिया था। 25 मई के अंक में पेज पांच पर 'दैनिक जागरण' ने 'शीतल पेय पदार्थ में मिला कीड़ा' शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। एफडीए के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार ¨सह के नेतृत्व में टीम पहुंची और नमूना लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खाद्य पदार्थो के जांच के लिए अभियान जारी रहेगा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार राय, बाबूलाल कुशवाहा, दिनेश कुमार मिश्रा, गुलाबचंद्र गुप्ता व हरेंद्र कुमार थे।
आखिर टूटी खाद्य एवं औषधि प्रशासन की नींद लिया शीतल पेय का नमूना
रानी की सराय (आजमगढ़) : जांच के नाम पर कुछ नमूने लेकर मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाने और : जांच के नाम पर कुछ नमूने लेकर मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाने का दंभ भरने वाले खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारियों तंद्रा आखिर टूटी। रानी की सराय के सुरजनपुर बाजार स्थित चाय की दुकान पर शीतल पेय की बोतल में कीड़ा मिलने की जानकारी होते ही विभाग को मानो पंख लग गए हों। बुधवार को 'एफडीए' के अधिकारी पहुंचे जहां दुकानदार और आपूर्तिकर्ता के यहां से संबंधित शीतल पेय का नमूना लिया जिसे सील कर जांच हेतु जन विश्लेषक प्रयोगशाला लखनऊ भेज गया। उधर इस कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति दिखी। मंगलवार को सुरजनपुर बाजार में चाय-पान के दुकानदार संतोष गोड़ के यहां शीतल पेय के बोतल में कीड़ा मिला था। कई अन्य बोतल में भी था लेकिन अन्य बोतल को उपभोक्ताओं की शिकायत पर भयभीत होकर उसने गिरा दिया था। 25 मई के अंक में पेज पांच पर 'दैनिक जागरण' ने 'शीतल पेय पदार्थ में मिला कीड़ा' शीर्षक से इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। एफडीए के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार ¨सह के नेतृत्व में टीम पहुंची और नमूना लिया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खाद्य पदार्थो के जांच के लिए अभियान जारी रहेगा। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार राय, बाबूलाल कुशवाहा, दिनेश कुमार मिश्रा, गुलाबचंद्र गुप्ता व हरेंद्र कुमार थे।
Blogger Comment
Facebook Comment