आज़मगढ़ 24 मई 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने निर्माणाधीन 100 शैय्या संयुक्त राजकीय चिकित्सालय एवं 100 शैय्या युक्त मैटरनिटी विंग (एन.आर.एच.एम.) अतरौलिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ओ0पी.डी., ओ.टी.एस., आई रूम, पेडियाट्रिक फीमेल, वर्न यूनिट, इमरजेन्सी वार्ड, प्राइवेट वार्ड, किचन, वाथरूम, पैथोलाजी, रेडियोलाजी, सी.एम.एस.मेले, फीमेल के कमरो में देखा तथा कार्यदायी संस्था कप्रोजेन्ट मैनेजर एम.आर.गुप्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। प्रोजेक्ट मैनेजर एम.आर.गुप्ता ने बताया कि 4 करोड़ रूपये से अस्पताल के प्रयोग हेतु जो सामान खरीदा गया है। उसके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि समानों की गुणवत्ता की जांच हेतु टीम का गठन करके जांच कराना सुनिश्चित करें। उन्होने रैम्प ठीक न बना होने पर उसे तोड़ कर ठीक करने का निर्देश प्रोजेक्ट मैनेजर को दिया इसके बाद एनआरएचएम के अन्तर्गत 100 शैय्या युक्त मैटर्निटी विंग के निर्माण कार्य को देखा। राजकीय निर्माण ईकाई कारागार के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। मजदूरों की संख्या और बढ़ाकर इसे अक्टूबर 2016 तक पूरी तरीके से पूर्ण करके हैण्डओवर कर दिया जायेगा। प्रोजेेक्ट मैनजर पीएन सिंह ने बताया कि भूतल के फाउन्डेशन का कार्य पूर्ण, आरसीसी छत का कार्य पूर्ण, प्लास्टर, फ्लोरिंग आदि का कार्य प्रगति पर चल रहा है। उन्होने अवगत कराया कि प्रथम तल के 90 प्रतिशत भाग में आरसीसी छत का कार्य पूर्ण , प्लास्टर, फ्लोरिंग आदि का कार्य प्रगति पर है। द्वितीय तल के 30 प्रतिशत भाग में आरसीसी छत का कार्य पूर्ण , प्लास्टर, फ्लोरिंग आदि का कार्य प्रगति पर है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, मुख्य चिकत्साधिकारी डा0 एके सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर एमआर गुप्ता, पीएन सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके दूबे सहित पीडब्लूडी के अधिकारी उपस्थित थें। इसके बाद जिलाधिकारी ने 4 सूट ग्राउन्ड फ्लोर पर तथा 2 सूट वीवीआईपी सूट प्रथम तल का निरीक्षण किया तथा ब्रान्डेड जो कुर्सियो व सोफा लगाये गये है। उसकी तारीफ भी किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने हीरालाल मौर्य के बीज की दुकान का फीता काटकर उद्घाटन किया और हीरालाल मौर्य को कहा कि बीजों का मिलावट करके मत बेचिएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment