.

हमारे देश की रीढ़ किसान है - जिलाधिकारी


आज़मगढ़ 24 मई 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय अतरौलिया के प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि मेले में कहा कि हमारे देश की रीढ़ किसान है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि किसानो को अधिक से अधिक सुविधाए देकर उनके आर्थिक स्थिति में सुधार करना है। उन्होने कहा कि जब तक हमारे देश का किसान खुशहाल नही होगा, तब तक हमारा देश प्रगति नही कर सकता है। उन्होने कहा वैज्ञानिको द्वारा बताए गये विचारो को सुनने के बाद उसी के अनुरूप खेती करें तभी खेत में पैदावार बढ़ेगी। उन्होने आधुनिक तकनीक से खेती करें तो आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। उन्होने किसानो से कहा कि आज की आवश्यकता है कि आधुनिक ढ़ग से ख्ेाती को करें और अधिक से अधिक लाभ कमा सकते है। उन्होने बताया कि खेती अच्छी तरीके से करे और उसकी मार्केटिग भी अच्छी करे, तभी लाभपरक खेती हो सकती है। उन्होने कहा कि हमारे यहां के किसान गेहूँ, धान, गन्ना की खेती में डूब जाते है। उन्होने कहा कि कभी कम वर्षा स कभी अधिक वर्षा से खेती प्रभावित हो जाती है। उन्होने बताया कि वैज्ञानिको के द्वारा बताये गये रास्ते को अपनाते हुए खेती करे और उसका लाभ लाभ उठाये। उन्होने कह कि आज के समय में किसी भी बच्चे से पूछिये तो बतायेगा कि मास्टर बनेगे, डाक्टर बनेगे, इंजीनियर बनेगे, पुलिस बनेगे, अधिकारी बनेगे कोई नही कहता है कि हम किसान बनेगे। क्योकि आज की खेती दिमाग की और होशियारी की हो गयी है। जो दिमांग से खेती करगे, वह लाखो रूपया कमा सकते है।उन्होने कहा कि हमारी सरकार खेती पर विशेष जोर दे रही है। उन्नतिशील बीज उपलब्ध करा रही है। ताकि अधिक से अधिक पैदावार बढे। उन्होने किसान से कहा कि आनलाइन के द्वारा ही उन्नतिशील फसलो के बीज मिल रहे है। सरकार द्वारा सब्सिडी बाद में किसानो के खाते में भेज दी जाती है। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा लगाये गये उन्नतिशील बीजो के स्टालो का अवलोकन किया तथा आवश्यक जानकारी भी प्राप्त करते हुए किसानो से कहा कि उन्नतिशील खाद बीज का प्रयोग करते हुए अपने फसलो की पैदवार बढाना सुनिश्चित करे इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, उपकृषि निदेशक डा0 आर0पी0सिह, जिला कुषि अधिकारी वसन्त कुमार दूबे, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0वी0के0 सिह, सहित सम्बधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment