.

उपश्रमायुक्त कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी , कठोर कार्यवाही की दी चेतावनी


आज़मगढ़ 02 मई 2016-- बार-बार शिकायतें मिलने के बाद जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा उपश्रमायुक्त कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सर्व प्रथम उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया। उपस्थित पंजिका तृतीय श्रेणी कर्मचारियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो तथा अधिकारी के अलग-अलग बने है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्र्देिशत किया कि एक ही उपस्थित पंजिका बनाया जाय, जिससे सभी अधिकारी/कर्मचारी अंकित होने चाहिए। उपस्थित पंजिका के निरीक्षण में कुल 07 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिससेे महन्त प्रजापति, जयशंकर प्रसाद , जयप्रकाश शर्मा, अरबिन्द कुमार सिंह, सुरेश प्रजापति, सरिता यादव, वृजेश राय अनुपस्थित पाये गये। सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कार्यो में रूचि लेकर कार्यो को पूरा करे। उन्होने कहा कि विभाग की काफी शिकायते मिल रही है। यदि शिकायतो पर तत्काल विराम नही लगेगा तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। किसी भी मजदूर के साथ ब्लैंक मेलिंग नही होना चाहिए। उन्होने सख्त हिदायत दिया कि कार्यालय में दलाली नही चलने पायेगी। जो भी व्यक्ति दलाली में लिप्त पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। गार्ड फाइकें अपूर्ण पायी गई। सम्बन्धित कर्मचारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यो में पारदर्शिता लाते हुए मजदूरो का पंजीकरण करना सुनिशिचत करे। नोटिस तामिला पत्रावली का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कमियां पायी गयी सम्बन्धित कर्मचारियों को कमियां दूर करते हुए फाइलों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। । उन्होने संविदा कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कार्यो में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। यदि कार्य ठीक ढंग से नही करेगे तो किया कार्यालय में काम करने योग्य नही रहेगें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा उपस्थित थे। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment