
आजमगढ़.: जिला अस्पताल में भर्ती कराये गये सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में सोमवार की सुबह मौत हो गई। जेल प्रशासन की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों ने मौत पर संदेह जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के पूराघाट निवासी मो. इमरान उर्फ मुन्ना पुत्र बरकतुल्लाह के खिलाफ वर्ष 2011 में मुबारकपुर थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और 20 सितंबर 2011 से इमरान जिला कारागार में बंद था। न्यायालय में आरोप सिद्ध होने पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।< सजायाफ्ता कैदी की हालत रविवार की शाम अचानक बिगड़ गयी। जेल अस्पताल से मिली दवाओं के बाद भी जब उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो बंदी रक्षक उसे जिला अस्पताल ले आए। रात करीब सवा नौ बजे उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताते हैं कि इलाज के दौरान सजायाफ्ता कैदी इमरान ने भागने का प्रयास किया जिस पर उसकी अभिरक्षा में लगे बंदी रक्षकों ने पिटाई कर दी थी। इसके बाद उसे पुनः जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचाराधीन कैदी ने सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
Blogger Comment
Facebook Comment