.

जीयनपुर: पुलिस अभीयान में हजारो लीटर कच्ची शराब नष्ट , तैयार शराब बरामद


आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र  में अमलोनि गांव के पासियोटै में पुलिस द्वारा अभियान चलाकर हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया वहीँ सैकड़ो लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी । पुलिस ने इस अभियान में गाँव की सड़कों , पोखरों , घरों के पास सैकड़ो की संख्या में जमीन  के कुछ अंदर बनायीं गयी  दारू की भठ्ठी   रम्भा  द्वारा व् उसमे मिट्टी का तेल डाल कर नष्ट की गयी । पुलिस की इस जबरदस्त कार्यवाही से गाँव की पुरुष व् औरते घर छोड़ कर भाग निकले  । कोतवाल योगेन्द्र बहादुर ने बताया की मुखबिर की सुचना पर मारे गए छापे में बिलरियागंज , रौनापार , जीयनपुर की थाने की पुलिस ने अभियान चलाकर सफलता प्राप्त की है जिसमे महिला पुलिस भी उपस्थित रही । इस कार्यवाही से सभ्रांत लोगों में ख़ुशी है और उनका मानना है की अब तक की सबसे बडा दारू पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी है जिसमे बगीचो व् घरो के साथ पोखरों के किनारे स्थित भट्ठियों को नष्ट करने का कार्य किया गया । वैसे संदिग्धों के घर से भाग जाने के कारण कोई गिरप्तारी नही हुई । कोतवाली प्रभारी ने बताया की सभी को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।  पुलिस द्वारा टीम गठित करके सयुक्त रूप से की गयी छापे मारी में सी.ओ सगड़ी राधेश्याम , जीयनपुर थाना प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह , बिलरियागंज प्रभारी रूपेश सिंह , रौनापार थाना एस . एस. आई व् 1 सेक्शन पी.ए  .सी के साथ में कुछ सभ्रांत लोग भी थे।  
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment