आजमगढ़। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराने हेतु प्रान्तीय स्तर पर चल रही समाजवादी पार्टी की साईकिल संदेश यात्रा शनिवार को शहर के विभिन्न मुहल्लों से गुजरी। समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड के मीडिया रभारी अशोक यादव के नेतृत्व में ब्रिगेड कार्यकर्त्ताओं ने शहर के हर्रा की चुंगी से साईकिल यात्रा चली जो पहाड़पुर, तकिया, पुरानी कोतवाल, चौक, मातबरगंज, चौक, कोतवाली, नगर पालिका,कलेक्टोरेट , कचहरी, रैदोपुर, डीएवी, कालीचौरा, एलवल, कालीनगंज, दलालघाट, कोट से तकिया होते हुए हर्रा की चुंगी पहुँचकर समाप्त हुई।
अशोक यादव ने बताया कि पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है जिसका लाभ छात्रों, बेरोजगारों, गरीबों, किसानों, मजदूरों व महिलाओं को मिल रहा है। यह सब सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नीतियों व कार्यक्रमों के नाते हो रहा है। यात्रा में मुख्य रूप से डा0 शैलेष यादव, नवीन चन्द्र अस्थाना, कैफी आजमी, डा0 डी0 के0 सिंह, रामसूरत यादव, रामबचन यादव, नगीना सिंह आदि उपस्थित रहे।

Blogger Comment
Facebook Comment