.

हिन्दू युवा वाहिनी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा


आजमगढ़ : हिन्दू युवा वाहिनी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। विहिप  के प्रदेश मंत्री अरुण सिंह  साधु ने कहा कि मुबारकपुर में कागज के बने प्लेटों व दोनों पर कुछ उर्दू लब्ज छपे होने के कारण किसी तरह मुबारकपुर का भाईचारा समाप्त होते-होते बचा। वही पुन: बीते गुरुवार को कोट मुहल्ले में उर्दू में लिखे कागज के दोना के इस्तेमाल के कारण माहौल खराब होते होते बचा ।  उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि इस तरह के कुकृत्य करने वालों के ऊपर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिशों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। उर्दू-अरबी की रद्दी किताबों, न्यूज पेपर्स आदि को तत्काल प्रभाव से खरीदने-बेचने व अल्प व्यवसायिक उपयोगों हेतु इस्तेमाल करने से रोक लगाई जाए। जिला संयोजक हरिबंश मिश्र ने मांग किया कि यदि किसी भी दुकान पर अगर कोई व्यक्ति उर्दू-अरबी में लिखे दोनो के इस्तेमाल का विरोध करता है या धार्मिक भावनाएं भड़काने का कार्य करता है तो तत्काल उसकी गिरफ्तारी कर उचित कार्रवाई किया की जाए।  इस अवसर पर हलधर दुबे, अनुपम सिंह , आदित्य सिंह , सुरेंद्र प्रताप सिंह , आयुष सिंह , विकास सिंह , विसेन, अविनाश कुमार सैनी, राहुल राजभर, अविनाश सिंह , रामसकल चौहान आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment