.

हुनर समर कैंप का हुआ भव्य उद्घाटन



अभिषेक पंडित सहित 08 को मिला हुनर और प्रतिभा सम्मान 

आजमगढ़। जिले की छुपी प्रतिभाओं को निखारने का लिए 20 दिवसीय हुनर समर कैम्प का आयोजन किया गया। इस समर कैम्प का गंरूवार को उदघाटन नगर पालिकाध्यक्षा इंदिरा देवी जायसवाल ने किया। इस हुनर समर कैम्प में बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे।
  आजमगढ़ जिले के ब्रम्हस्थान स्थित बंधन प्वाइंट में रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित संस्था हुनर संस्थान द्वारा सुनील दत्त विश्वकर्मा के नेतृत्व में हुनर ग्रीष्मकालीन कैम्प का आयोजन किया गया है । कैम्प के दौरान बच्चों को योग, मार्शल आर्ट, पेटिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट तथा नृत्य का प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। इस हुनर समर कैम्प में नाटकों की एक विशेष कार्यशाला भी चलेगी तथा तैयार नाटकों की प्रस्तुति जनपद तथा जनपद के बाहर विभिन्न प्रतियोगिता में की जायेगी। राष्ट्रीय स्तर पर नाटय निर्देशन के क्षेत्र में संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा उस्ताद बिसमिल्ला खां युवा नाटय निर्देशक पुरस्कार के लिए नामित अभिषेक पंडित को हुनर सम्मान 2016 से सम्मानित किया गया। साथ ही नारी सशक्तिकरण का उदाहरण विभा गोयल तथा हाईस्कूल एवं इण्टर में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के लिए शिवांगी, आयुष्का सिंह, आकांक्षा पाण्डेय, जास्मीन सइलेस , सवान प्रजापति, संगम सिंह को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस दौरान नगर पालिकाध्यक्षा इंदिरा देवी जायसवाल ने कहा कि इस कैम्प के माध्यम से जनपद की नई प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिलेगा और प्रतिभाएं दबी है वह इस कैम्प के माध्यम से सामने आयेंगी।
संस्थान के सचिव सुनील दत्त विश्वकर्मा ने कहा कि इस कैम्प के माध्यम से हमारे जनपद में छुपी प्रतिभाएं एक मंच पर सामने आयेगी और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
 इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद यादव, राम अवध यादव, नितिमा श्रीवास्तव, विजय लक्ष्मी मिश्रा, अनीता साइलेस, सपना बनर्जी, सिद्वार्थ सिंह, कृष्ण मोहन मोदनवाल, गौरव मौर्य, सत्यम शर्मा, कमलेश सोनकर, निलाम्बुज गुप्ता, अखिलेश मौर्य सहित सभी बच्चे व कैम्प से जुड़े लोग उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment