आज़मगढ़ 26 मई 2016-- जनपद को पूर्ण रूपे से खुले में शौच करने से मुक्ति दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रथम चरण में 19 लोहिया गांवों का चिन्हांकन किया गया है, जिसमें एडीओ पंचायत के दिशा-निर्देशन में निगरानी समिति का गठन किया गया है। निगरानी समिति एडीओ पंचायत के साथ गांवों में जागरूकता पैदा करेगी तथा चिन्हित गांवों को शत-प्रतिशत खुले में शौच करने से मुक्ति दिलाते हुए शौचालय का उपयोग करने के लिए जागरूकता पैदा की जायेगी। उन्होने कहा कि जिन परिवारों के पास शौचालय बने है सभी लोग उसका प्रयोग करें। तथा जिनके पास शौचालय नही बना है। वह अपना शौचालय बनाये तथा उसका प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि कम कीमत वाले शौचालय बनाकर उसका उपयोग करें। उन्होने कहा कि टी0वी0, मोबाइल फोन सभी घरों में है तो शौचालय भी सभी घरों में होना चाहिए। उन्होने कहा कि इस तरीके से गांव के लोगांेें को जागरूकता करना है और खुले में शौच करने से आने वाली बीमारियों तथा बच्चों के उपर पड़ने वाले कुप्रभावों की जानकारी निगरानी समिति के द्वारा दिया जाना चाहिए। ताकि सभी परिवार शौचालय बनवाकर उपयोग करें। उन्होने एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि इस कार्य में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सभी एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि निगरानी समिति सदस्यों का मोबाइल नम्बर सूची के साथ उपलब्ध करायें। उन्होने एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि घर-परिवार में शौचालय बनना चाहिए। ग्रामिणों को प्रेरित करे कि कम पैसा वाला शौचालय बनाए और सभी लोग शैचालय का उपयोग करें। उन्होने आम नागरिकों से अपील किया है कि शौचालय बनाकर उसका उपयोग करे, एक भी व्यक्ति खुले में शौच नही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य को चुनौती के रूप में लेकर खुले में शौच से मुक्ति दिलाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य को सफल बनाने के लिए पहले हम सबको मोटीवेट होना है, जब हम मोटीवेटेड होगें तभी मोटीवेटेड कर पायेगें। इस कार्य में बहाने बाजी नही चलेगी। धरातल पर कार्य दिखना चाहिए। जिला पंचायत राज अधिकारी उमाशंकर पान्डेय ने कहा कि पैसा जहां-जहां दिया जा चुका है, वहां जल्दी से जल्दी शौचालय बनवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव में जो सबसे गरीब हो और शौचालय बनवाने में असमर्थ हो तो एडीओ पंचायत को 20 से 30 शौचालय का पैसा देगें जो अपने स्तर से गांव के सबसे गरीबों व्यक्ति को शौचालय के लिए पैसा उपलब्ध करा सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, उपायुक्त मनरेगा पीके सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत तथा सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment