आजमगढ़ : दो दिन पूर्व रानी की सराय के सुरजनपुर बाजार में एक चाय की दुकान पर शीतल पेय पदार्थ में कीड़ा आजमगढ़ मिलने की घटना के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) कुछ ज्यादा ही सतर्क हो गया है। और शुरू हो गया जनपद भर में चेकिंग अभियान। गुरुवार को मुबारकपुर क्षेत्र में शीतल पेय की एजेंसी, मिठाई व किराना की दुकान से कुल आठ नमूने लिए गए। सभी नमूनों को सील का जांच हेतु राजकीय जनविश्लेष प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया गया। इस कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही। एफडीए के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि मुबारकपुर कस्बा स्थित साक्षी कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी से तीन अलग-अलग ब्रांड के शीतल पेय के नमूने लिए गए। गोपाल किराना की दुकान से अरहर दाल और नमक एवं सठियांव में मिठाई की तीन दुकानों से बर्फी, लड्डू व छेना की मिठाई के नमूने लिए गए। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार राय, बाबूलाल, ओंकारनाथ यादव, अंकित कुमार सिंह , देवेश कुमार मिश्र, हरेंद्र कुमार थे।
'एफडीए' ने खाद्य पदार्थो के लिए नमूने, हड़कंप की स्थिति
आजमगढ़ : दो दिन पूर्व रानी की सराय के सुरजनपुर बाजार में एक चाय की दुकान पर शीतल पेय पदार्थ में कीड़ा आजमगढ़ मिलने की घटना के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) कुछ ज्यादा ही सतर्क हो गया है। और शुरू हो गया जनपद भर में चेकिंग अभियान। गुरुवार को मुबारकपुर क्षेत्र में शीतल पेय की एजेंसी, मिठाई व किराना की दुकान से कुल आठ नमूने लिए गए। सभी नमूनों को सील का जांच हेतु राजकीय जनविश्लेष प्रयोगशाला लखनऊ भेज दिया गया। इस कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही। एफडीए के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि मुबारकपुर कस्बा स्थित साक्षी कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी से तीन अलग-अलग ब्रांड के शीतल पेय के नमूने लिए गए। गोपाल किराना की दुकान से अरहर दाल और नमक एवं सठियांव में मिठाई की तीन दुकानों से बर्फी, लड्डू व छेना की मिठाई के नमूने लिए गए। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार राय, बाबूलाल, ओंकारनाथ यादव, अंकित कुमार सिंह , देवेश कुमार मिश्र, हरेंद्र कुमार थे।
Blogger Comment
Facebook Comment