आजमगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव रत्न सिंह ने गुरूवार को बताया कि पूर्व दशम कक्षा 9 व 10 छात्रवृत्ति योजना तथा दशमेत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना हेतु नियमावली 2016 प्रख्यापित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2016 तक सक्षम स्तर से मान्यता प्राप्त समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा बेस सम्मिलित होने, छात्रों के आनलाइन आवेदन पत्र भरे जाने सहित अन्य अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु समय सारिणी भी शासन द्वारा निर्गत की जा चुकी है।
श्री सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में छात्रवृत्ति मास्टर डाटा में सम्मिलित किये जाने हेतु सम्बन्धित संस्था द्वारा नेट पर मेल आई. डी. लाग इन इन्स्टीट्यूट में जाकर स्वयं आन लाइन विवरण भरा जाना है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त संचालित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से छात्रवृत्ति की बेबसाइट पर अपना पूर्ण विवरण भर कर एक प्रति समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर जमा करने का निर्देश देते हुए आग्रह किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment