आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश डीआरडीए इम्पलाइज यूनियन के तत्वावधान में डीआरडीए कर्मचारी शनिवार को कार्य का बहिष्कार करते हुए कार्यालय में ताला बंद कर धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भी उनके समर्थन में उतर गया। संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि डीआरडीए कर्मियों के समर्थन में यदि आवश्यकता पड़ी तो जनपद को भी बंद कराया जाएगा। राजस्व संग्रह अमीन के जिलाध्यक्ष हरिहर ¨सह ने आश्वासन देते हुए कहा कि डीआरडीए की जायज मांग के समर्थन में आवश्यकता पड़ने पर राजस्व संग्रह अमीन संघ भी राजस्व की वसूली ठप कर देगा। कर्मचारियों ने लाइन डिपार्टमेंट ग्राम्य विकास विभाग में समायोजन की मांग को लेकर पांच दिनों विकास भवन स्थित कार्यालय पर काला फीता बांधकर वर्क टू रूल कार्य कर रहे थे। संयुक्त परिषद के संरक्षक विक्रम राम, रामपलट गिरि, सुशील कुमार श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कर्मचारी बेचन लाल ने बताया कि दस मई को जवाहर भवन लखनऊ पर प्रदेश के सभी जनपदों के डीआरडीए कार्मिक एक दिवसीय धरना देंगे। धरना के उपरांत मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा। धरने में अशोक तिवारी, बुद्धनाथ यादव, मदन मोहन उपाध्याय, रामधनी यादव, अतुल श्रीवास्तव, नन्हकू यादव, बहाऊ मौर्य, अतुल सिंह , देवराज यादव, रमाशंकर, गुड्डू आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता अशोक कुमार श्रीवास्तव व संचालन एनबी सिंह ने किया।
डीआरडीए इम्पलाइज यूनियन ने कार्य का बहिष्कार कर दिया धरना
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश डीआरडीए इम्पलाइज यूनियन के तत्वावधान में डीआरडीए कर्मचारी शनिवार को कार्य का बहिष्कार करते हुए कार्यालय में ताला बंद कर धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों की मांगों को जायज ठहराते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भी उनके समर्थन में उतर गया। संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष रविंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि डीआरडीए कर्मियों के समर्थन में यदि आवश्यकता पड़ी तो जनपद को भी बंद कराया जाएगा। राजस्व संग्रह अमीन के जिलाध्यक्ष हरिहर ¨सह ने आश्वासन देते हुए कहा कि डीआरडीए की जायज मांग के समर्थन में आवश्यकता पड़ने पर राजस्व संग्रह अमीन संघ भी राजस्व की वसूली ठप कर देगा। कर्मचारियों ने लाइन डिपार्टमेंट ग्राम्य विकास विभाग में समायोजन की मांग को लेकर पांच दिनों विकास भवन स्थित कार्यालय पर काला फीता बांधकर वर्क टू रूल कार्य कर रहे थे। संयुक्त परिषद के संरक्षक विक्रम राम, रामपलट गिरि, सुशील कुमार श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कर्मचारी बेचन लाल ने बताया कि दस मई को जवाहर भवन लखनऊ पर प्रदेश के सभी जनपदों के डीआरडीए कार्मिक एक दिवसीय धरना देंगे। धरना के उपरांत मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा। धरने में अशोक तिवारी, बुद्धनाथ यादव, मदन मोहन उपाध्याय, रामधनी यादव, अतुल श्रीवास्तव, नन्हकू यादव, बहाऊ मौर्य, अतुल सिंह , देवराज यादव, रमाशंकर, गुड्डू आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता अशोक कुमार श्रीवास्तव व संचालन एनबी सिंह ने किया।

Blogger Comment
Facebook Comment