.

खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर जिलाधिकारी ने दी चेतावनी

आजमगढ़ : पात्र गृहस्थियों के चयन व खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला को समस्त कोटे की दुकानों पर वितरण किट का अनिवार्य रूप से प्रदर्शन कराने की हिदायत दी है। इसके अलावा डीएसओ, एसडीएम व पूर्ति निरीक्षक का मोबाइल नंबर अंकित कराए जाने को कहा है। इसके तहत डीएसओ ने सभी जनपद के पूर्ति निरीक्षकों को डीएम के आदेशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। सदर के पूर्ति निरीक्षक विजय कुमार साहनी को तहसील क्षेत्र के सभी कोटे की दुकानों पर अवलोकन कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। जनपद में कोटे की 2049 से अधिक दुकानें हैं। विभिन्न तहसीलों में तमाम दुकानों पर साइन बोर्ड पर दुकान खुलने का समय अंकित नहीं है। चेताया है कि इसके तथा साथ में ग्रीष्म कालीन व शीतकालीन, स्टाक बोर्ड, रेट बोर्ड, संबंधित अधिकारियों का नंबर हर हाल में होना चाहिए। इसमें किसी भी दशा में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके तहत पूर्ति निरीक्षक विजय साहनी ने सदर की कई कोटे की दुकानों का निरीक्षण किया और कोटेदारों को वितरण किट का प्रदर्शन करने का निर्देश दिया।  उन्होंने कहा कि हर हाल में दुकानों पर वितरण की सारी स्थितियों का अवलोकन होना चाहिए ताकि आम उपभोक्ता भी पात्र गृहस्थी के बारे में पूरी तरह से जानकारी रख सके। किसी भी कोटेदार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तमाम शिकायतें आ रही हैं। बार-बार चेतावनी के बाद भी कोटेदारों के रवैये में सुधार नहीं हो रहा है। यह अंतिम चेतावनी दी जा रही है। इसके बाद सीधे कोटेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment