.

बस-ट्रक दुर्घटना में घायलों के उचित इलाज का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश


आज़मगढ़ 26 मई 2016-- जनपद के शाहगढ़ में डा0 अम्बेडकर नगर बस डिपो और ट्रक में आमने-सामने की भिड़न्त में ट्रक ड्राइवर की मृत्यु हो गयी तथा 11 व्यक्ति घायल हो गये, जिनमें से नौ घायलों का जिला अस्पताल और 2 घायलों का लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कर करायेे गये है। जिला अस्पताल में घायलों को देखने के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई जिला अस्पताल पहुॅचकर सभी भर्ती घायलों से मिल कर उनका कुशल-क्षेम पूंछे। उन्होने सभी घायलों के इलाज के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि घायलों का समुचित इलाज होना चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होने बताया कि घायलों में आजमगढ़, मऊ तथा जौनपुर के लोग है। उन्होने कहा कि डाक्टरों की टीम उपचार के लिए लगा दी गयी है। सभी घायलों की अच्छे से इलाज के लिए निर्देशित कर दिया गया है। बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हुई है। इसकी जांच भी करायी जायेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज धर्मेन्द्र नाथ, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक आशीष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर डा0 अशोक कुमार सिंह, डा0 ए0के0 दूबे आदि उपस्थित थें। 
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment