मुबारकपुर (आजमगढ़) : स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुड़ी बाजार के समीप गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे मऊ की ओर आ रही रोडवेज बस की विपरीत दिशा से जा रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक के खलासी व बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। घायलों में दस लोगों को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पाकर जिले के आला अफसर मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी सुहास एलवाई जिला अस्पताल में भर्ती घायलों के बेहतर उपचार के लिए स्वास्थ्य महकमे को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जनपद के अंबेडकर डिपो की बस गुरुवार को दिन में मऊ से यात्रियों को लेकर आजमगढ़ आ रही थी। मुबारकपुर क्षेत्र के जमुड़ी बाजार के पास दोपहर करीब दो बजे सड़क पर जा रहे ठेले वाले को बचाने के प्रयास में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक व बस की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में फंसे घायल यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में ट्रक चालक विकास उर्फ विक्की यादव (36) निवासी ग्राम कबूतरा थाना तरवां की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के खलासी सहित बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना पाकर प्रशासन के आला अधिकारी व कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गंभीर रूप से घायल लोगों को आनन-फानन जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में ट्रक का खलासी सुनील यादव (20) ग्राम समशुद्दीनपुर थाना जहानागंज, बस में सवार अर¨वद श्रीवास्तव (42) ग्राम कुकुरहथा थाना मेंहनगर, नीतू श्रीवास्तव (32) निवासी सहादतपुरा शहर मऊ, अनिल मौर्य (24) खालिसपुर थाना कप्तानगंज, ओमप्रकाश पांडेय (54) मुहल्ला मुकेरीगंज शहर आजमगढ, अलाउद्दीन (60) ग्राम मनेठा थाना खेतासराय जिला जौनपुर व उसकी पत्नी अख्तरी बेगम (56), बस चालक सत्यानंद पांडेय (30) निवासी जमालपुर भेलखरा आजमगढ़, परिचालक रामनरायन यादव (40) निवासी हरबंशपुर थाना सिधारी एवं पेशे से पत्रकार राजेश चंद्र मिश्रा (40) निवासी शहर मऊ बताए गए हैं। सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। मामूली रूप से घायल यात्रियों को स्थानीय उपचार के बाद गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। घायलों का कुशलक्षेम जानने के लिए डीएम सुहास एलवाई जिला अस्पताल पहुंचे और उनके बेहतर उपचार के लिए स्वास्थ्य महकमे को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने मृतक ट्रक चालक के शव को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के बाद आवागमन में बाधक बने वाहनों को किसी तरह हटाकर यातायात बहाल कराया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment