बालिकाओं को सिखाया गया स्वच्छता के गुर
आजमगढ़। जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान में बुधवार को मासिक धर्म स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज के सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरूआत सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ । बालिकाओं ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

उन्होनें शरीर को नित्य स्वच्छ रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डा0 वाई.के राय ने मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के शरीर में होने वाले परिवर्तन की जानकारी दी।
अन्त में प्रधानाचार्य अनवर जहाँ ने आभार व्यक्त किया कार्यशाला में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से छात्राएं एवं एन सी सी की महिला कैडेटो ने हिस्सा लिया एवं शारीरिक स्वच्छता के विषय में ज्ञान प्राप्त किया इस मौके पर छात्राओं में सैनेटरी पैड भी वितरित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment